scriptप्रसार माध्यमों को बनाया जरिया, लोगों को जागरुक करने भेजे हजार 80 हजार संदेश | Made media to spread, sent 80 thousand messages to make people aware | Patrika News

प्रसार माध्यमों को बनाया जरिया, लोगों को जागरुक करने भेजे हजार 80 हजार संदेश

locationशाहडोलPublished: Apr 09, 2020 12:15:27 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

पं. एसएन शुक्ल विवि प्रबंधन ने बनाई कमेटी, प्राध्यापक व छात्र भी कर रहे लोगों की मदद अलग-अलग टीम बनाकर 200-200 छात्रों के ग्रुप में भेजे जा रहे संदेश

प्रसार माध्यमों को बनाया जरिया, लोगों को जागरुक करने भेजे हजार 80 हजार संदेश

प्रसार माध्यमों को बनाया जरिया, लोगों को जागरुक करने भेजे हजार 80 हजार संदेश

शहडोल। पंडित एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विद्यार्थियों तथा आम जनों को प्रसार माध्यमों द्वारा लगभग 80 हजार से अधिक संदेश भेजे गए हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश कुमार तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय में संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, अधिकारी तथा शैक्षणिक व अशैक्षणिक टीम का गठन कर प्रत्येक टीम को 200-200 विद्यार्थियों के अलग-अलग ग्रुप बनाकर उनमें जागरूकता संदेश भेजने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत सभी टीमों द्वारा अभी तक लगभग 80 हजार से अधिक संदेश विद्यार्थियों व आमजनों में सोशल मीडिया व्हाट्सअप, ई-मेल व अन्य संचार माध्यमों से भेजे जा चुके हैं। इन संदेशों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा इसके लिए केन्द्रीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें नोडल अधिकारी प्रो. अमित निगम को बनाया गया है तथा प्रो. करुणेश झा एवं आईटी प्रभारी प्रो. प्रमोद कुमार पाण्डेय को भी निर्देशित किया है कि वे विद्यार्थियों के सम्पर्क में रहते हुए उन्हें उचित सुविधायें उपलब्ध कराएं। विश्वविद्यालय की एनएसएस व एनसीसी इकाइयों द्वारा जागरूकता कार्य किया जा रहा हैं। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. महेन्द्र भटनागर के मार्गदर्शन में स्वयंसेवक इससे बचाव के लिए सामाजिक जागरूकता व सेवा कार्य में लगे हुए हैं। आसपास के ग्रामों में जाकर इसके बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग, हाथों को बार बार धोना व मुंह पर मास्क या सूती कपड़ा बांधने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बनाए गए एप्प में एनएसएस के विद्यार्थियों का पंजीयन कराया गया है ताकि वे निर्देशानुसार कार्य कर सकें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो