शाहडोल

स्कूल में रखी माफियाओं ने 50 हाइवा रेत, प्रशासन ने किया जब्त

ब्यौहारी के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमौड़ी का मामला

शाहडोलJun 08, 2020 / 11:53 am

lavkush tiwari

sand

ब्यौहारी. ब्यौहारी क्षेत्र में लाक डाऊन एवं कफ्र्यू के बाद भी जमकर रेत का काला कारोबार किया जा रहा है। थाना क्षेत्र से महज 12 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत जमौडी अन्तर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में लगभग 50 हाइवा रेत अवैैैध भण्डार किया गया था जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासनिक अमले को दी गई जिस पर कई घंटो तक कार्रवाई के लिए स्थानीय प्रशासन सोचता रहा और फिर सोच विचार कर पूरा दल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि रेत माफियाओं का दबदबा इतना बढ़ा है कि कोई भी अधिकारी कार्रवाई करने से कतराता है। जबकि 2 दिन पहले कलेक्टर डॉ सतेंद्र सिंह और एसपी सतेंद्र शुक्ला ने ग्राम बोड्डिहा में स्वीकृत रेत खदान का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि रेत खदान की सीमा का सीमांकन कराकर रेत खदान संबंधित ठेकेदार को सुपुर्द करें तथा उन्हें निर्देशित करें कि वे रेत खदान की सीमा के अंदर ही नियम एवं शर्तो का पालन करते हुए रेत खनन करें। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान ग्राम ग्राम बोड्डिहा में नदी के किनारे लगभग 13 हाइवा 200 घनमीटर बिना टेण्डर स्वीकृत एवं बिना अनुमति के वंशिका ट्रेडर्स द्वारा भण्डारित किए जाने पर उक्त रेत को जब्त कर भण्डारणकर्ता के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश भी खनिज अधिकारी को दिए थे बावजूद इसके रेत का अवैध कारोबार लगातार जारी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.