scriptशहर में माफिया दमन अभियान, उधर कब्जा करने कलेक्टर निवास की ही तोड़ दी बाउंड्री | Mafia suppression campaign in the city, there to break the boundary of | Patrika News

शहर में माफिया दमन अभियान, उधर कब्जा करने कलेक्टर निवास की ही तोड़ दी बाउंड्री

locationशाहडोलPublished: Feb 17, 2021 10:09:12 pm

Submitted by:

shubham singh

कलेक्टर बंगले की तोड़ दी थी दीवाल, कलेक्टर ने लगाई फटकार मौके पर पहुंचे नपा अमले ने हटवाई सभी दुकानें शहडोल. मुख्यालय स्थित कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह के शासकीय आवास की बाउण्ड्रीवाल को तोड़ दिया गया। बाउण्ड्रीवाल तोड़ते समय का वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हुआ तो नगर पालिका की कलई खुल गई। वहीं शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर हो रही कार्रवाई पर भी सवाल उठने लगे। सबसे ताज्जुब की बात तो यह है कि नगर पालिका से महज १५०-२०० मीटर दूर कलेक्टर बंगले की दीवाल तोड़कर दुकान सजा ली गई और नपा अमले को इसकी भनक भी

शहर में माफिया दमन अभियान, उधर कब्जा करने कलेक्टर निवास की ही तोड़ दी बाउंड्री

शहर में माफिया दमन अभियान, उधर कब्जा करने कलेक्टर निवास की ही तोड़ दी बाउंड्री

कलेक्टर बंगले की तोड़ दी थी दीवाल, कलेक्टर ने लगाई फटकार
मौके पर पहुंचे नपा अमले ने हटवाई सभी दुकानें
शहडोल. मुख्यालय स्थित कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह के शासकीय आवास की बाउण्ड्रीवाल को तोड़ दिया गया। बाउण्ड्रीवाल तोड़ते समय का वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हुआ तो नगर पालिका की कलई खुल गई। वहीं शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर हो रही कार्रवाई पर भी सवाल उठने लगे। सबसे ताज्जुब की बात तो यह है कि नगर पालिका से महज १५०-२०० मीटर दूर कलेक्टर बंगले की दीवाल तोड़कर दुकान सजा ली गई और नपा अमले को इसकी भनक भी नहीं लग पाया। मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद देर शाम कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। जहां पहुंचने के साथ ही उन्होने मौके में मौजूद नपा अमले को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि तुरत मौके से सभी दुकानों को हटाया जाए। साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिए कि दीवाल मरम्मत में जो भी खर्च आए वह दीवाल तुड़वाने वाली महिला से ही वसूल किया जाए। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी, तहसीलदार लवकुश शुक्ला, अतीश सहित नगर पालिका का अमला और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर के निर्देश के बाद नगर पालिका अमला आनन-फानन में कार्रवाई में जुट गया। साथ ही सभी दुकानदारों को दुकान खाली करने के निर्देश दिए गए हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zdidd
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो