scriptमैकल सेवा समिति ने भरी हुंकार, 70 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को उद्योगों में मिले रोजगार | maikal seva samiti ne bharee hunkaar, 70 pratishat sthaaneey berojagaa | Patrika News

मैकल सेवा समिति ने भरी हुंकार, 70 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को उद्योगों में मिले रोजगार

locationशाहडोलPublished: Mar 16, 2019 08:19:40 pm

संगठन के बल पर ही लक्ष्य की प्राप्ति संभव

maikal seva samiti ne bharee hunkaar, 70 pratishat sthaaneey berojagaaron ko udyogon mein mile rojagaar

मैकल सेवा समिति ने भरी हुंकार, 70 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को उद्योगों में मिले रोजगार

शहडोल/बुढ़ार। आपको जागरूक कर संगठित करना ही सम्मेलन का उदेश्य है । संगठित हुए बिना अपने लक्ष्य को प्राप्त करना असंभव है। किसानों के हितों को लेकर आवाज उठानेवाले राधेश्याम द्विवेदी का रिलांयन्स सीबीएम प्रोजेक्ट ने जिला बदर करना हमारे असंठित रहने का नतीजा है । अब अन्याय आत्याचार बर्दाश्त नही करेगे । इसके लिए सबको एकजुट रहना होगा। यह बात पूर्व अतिरिक्त श्रमायुक्त मप्र शासन आरजी पाण्डेय ने जिला मैकल सेवा समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को स्टाफ क्लब धनपुरी में आयोजित बेरोजगारों, कृषको एंव श्रमिकों के विशाल सम्मेलन में मुख्यअतिथि के तौर पर कही। अध्यक्षता कर रहे मैकल सेवा समिति के अध्यक्ष रामसजीवन शर्मा ने सम्मेलन में आये बेरोजगारों कृषको श्रमिकों में एक नई उर्जा भरते हुए कहा कि जिस प्रकार महान संत महात्मा गॉधी जी ने अंहिसा के हथियार से अंग्रेजों को देश से बाहर कर दिया हम सब मिलकर संगठन की ताकात के दम पर प्रदेश शासन के द्वारा दिये गये आश्वसान 70 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को संभाग में संचालित बड़े बड़े उधोग धंन्धों पर रोजगार मुहैया कराने संकल्पित है। विषिण्ट अतिथि धनपुरी नगरपालिका परिसद पूर्व अध्यक्ष मुबारक मास्टर ,समिति के संरक्षक केपी द्विवेदी ,संग्रामसिंह एटक, कार्यक्रम के आयोजक राधश्याम द्विवेदी ,समिति संरक्षक उपेनद्रनारायण तिवारी ,सेवानिवृत्त प्राचार्य अरूणकुमार गर्ग, पूर्व प्रबंधक अम्बिकेश द्विवेदी आरडी शर्मा ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। समिति महामंत्री विद्याभूषण द्विवेदी ,सचिव नर्मदा प्रसाद पटेल, समाजिक कार्यकर्ता रमेश वर्मन, गंगाधर चौधरी ,रमेश्वर गौतम ,गंगासिंह मंचासीन रहे। संचालन अमलाई कॉग्रेस मंडलम अध्यक्ष ओमकारसिंह ने किया। जबकि आभार प्रदर्शन रामश्वर गौतम द्वारा किया गया।
एक हजार से अधिक बेरोजगारों का हुआ पंजीयन
सम्मेलन में संभाग के शिक्षित ,अशिक्षित बेरोजगारों ,संगठित असंगठित श्रमिको तथा कोयला उद्योग , बाक्साईट माइन्स चचानडीह राजेन्दग्राम ,थर्मलपावर स्टेशन चचाई मंगठार, ओरियंट पेपरमिल्स अमलाई, कोलबेड मिथेन गैस प्रोजेक्ट लालपुर से प्रभावितों का विधिवत पंजीयन आधार कार्ड के द्वारा किया गया। रजिस्ट्रेशन में रवि गौतम ,शकर वर्मन सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर महिलाओं का भी रजिस्टेशन किया गया। । कार्यक्रम मे भोज का भी आयोजन किया गया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो