मकर संक्रांति: पांच दिवसीय ऐतिहासिक बाणगंगा मेले का आगाज, बाणगंगा कुण्ड में स्नान, दान-पुण्य
गुड़ और तिल के लड्डुओं के साथ खिचड़ी का बंटा प्रसाद

शहडोल. नगर में स्थित बाणगंगा कुण्ड में मकर संक्रांति के अवसर पर हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूण्य अर्जित किया। सुबह से ही स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरु हो गया था। जहां कुण्ड में आस्था की डुबकी लगाने के उपरांत सभी ने विराट मंदिर में भगवान आशुतोष की विधि विधान से पूजा अर्चना कर दान पूण्य किया। इसके उपरांत बाणगंगा मेला मैदान में लगने वाले पांच दिवसीय मेले का लुत्फ उठाया। उल्लेखनीय है कि सूर्य की गति उत्तरायण होने के साथ ही मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। यह समय स्नान, दान व पूजा पाठ के लिए विशेष शुभ माना गया है। जिसे देखते हुए श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना करने के उपरांत यथा संभव दान किया। इसके साथ ही गुड़, तिल व खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बाणगंगा मेला मैदान में पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। जहां आकर्षक झूले, दैनिक उपयोग की सामग्री, जादूगर, आकर्षक पकवान के साथ ही अन्य कई झूले आकर्षण का केन्द्र बने हुए है।
समाज के हर वर्ग को जोड़ता है मेला
ऐतिहासिक बाणगंगा मेले का अतिथियो द्वारा राम मंदिर में पूजा- अर्चना कर तथा मेला के मुख्य द्वार में फीता काटकर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयसिंह मरावी ने कहा कि पुरातन से चला आ रहा यह बाणगंगा मेला संभाग का विख्यात मकर संक्रांति मेला है। इसकी भव्यता बनाए रखने समाज के सभी लोगो की जिम्मेदारी है। मेला मेल-मिलाप और भाईचारे को बढावा देता है, वहीं दूर-दराज से आने वाले मेला प्रेमी मेले का आंनद उठाते हैं। जैतपुर विधायक मनीषा सिंह ने कहा कि, शदियो से चले आ रहे तीज त्यौहारो एवं मेला के त्यौहारो से समाज के हर वर्ग का जुडाव होता है। संभाग का यह पुरातन मेला शदियो से चला आ रहा है इसकी भाव्यता बनी रहे तथा और वृहद रूप हो यह हम सब की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने कहा कि, सूर्य जब धनु राशि से मकर राशि पर आते है तो मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। यह पर्व अनादि काल से संचालित है इसे जीवन्तता बनाए रखने समाज के सभी वर्गों का दायित्व है। कार्यक्रम का संचालन दिलीप अग्रवाल एवं आभार प्रदर्शन अमित तिवारी सीएमओ नगरपालिका ने किया। इस मौके पर महिला पुलिस द्वारा 11 जनवरी से 26 जनवरी तक महिला जागरूकता विषय पर शपथ दिलाई गई। महिला जागरूकता विषय पर नक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी, नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक व्ही.डी. पाण्डेय, एसडीएम धर्मेन्द्र मिश्रा, नगरपालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, सीएमओ अमित तिवारी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जगवानी, भाजपा जिलाध्यक्ष कमलप्रताप सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह, शान उल्ला खान सहित नगरपालिका के पार्षदगण, विभागीय अधिकारी एवं मेला प्रेमी उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Shahdol News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज