script

इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम न दिखने पर कटवा दिए कई दशक पुराने हरे वृक्ष

locationशाहडोलPublished: Jul 25, 2021 12:28:05 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

सूखे पेड़ काटने के नाम पर ली अनुमति, प्रबंधन ने कहा ठेकेदार की लापरवाही

इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम न दिखने पर कटवा दिए कई दशक पुराने हरे वृक्ष

इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम न दिखने पर कटवा दिए कई दशक पुराने हरे वृक्ष

शहडोल. नवनिर्मित इंजीनियरिंग कॉलेज शहडोल की बिल्डिंग में कॉलेज का नाम सही तरीके से बाहर से गुजरने वाले लोगों को दिख सके, इसके लिए कॉलेज प्रबंधन ने तीन हरे-भरे वृक्षों को कटवा दिया। इसको लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं में भी नाराजगी है। जानकारी के अनुसार, सूखे पेड़ों को काटने के लिए कॉलेज प्रबंधन ने अनुमति ली थी। बाद में तीन हरे-भरे वृक्षों को भी नीचे से कटवा दिया। बताया जा रहा है कि वृक्ष होने की वजह से इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम बाहर से गुजरने वाले लोगों को नहीं दिख रहा था। इसके अलावा कॉलेज प्रबंधन को नया गार्डन तैयार करना था। इसी के चलते कॉलेज प्रबंधन ने छटाई की अनुमति लेते हुए तीन वृक्षों को कटवा दिया है। छात्रों ने बताया कि सरकारी राशि खर्च कर तीनों पेड़ के नीचे पूर्व में चबूतरे भी बनाए गए थे। गर्मी के दिनों में यहां छात्र-छात्राओं के लिए राहत होती लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने अजब-गजब तर्क देते हुए वृक्षों को कटवा दिया है। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसके पांडेय का कहना है कि किसी पेड़ों को नहीं काटा गया है। कॉलेज का बोर्ड सही तरीके से नहीं दिख रहा था। इसके लिए पत्तों की सिर्फ छटाई कराई गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो