scriptनगर मे यहां हुई माता रानी की स्थापना, नौ दिनो तक रहेगी धूम | Mata Rani was established here in the city, it will remain nine days | Patrika News

नगर मे यहां हुई माता रानी की स्थापना, नौ दिनो तक रहेगी धूम

locationशाहडोलPublished: Sep 30, 2019 12:19:40 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

माता रानी को जल चढ़ाने मंदिरो में उमड़ी भक्तों की भीड़

नगर मे यहां हुई माता रानी की स्थापना, नौ दिनो तक रहेगी धूम

नगर मे यहां हुई माता रानी की स्थापना, नौ दिनो तक रहेगी धूम

शहडोल. घटस्थापना के साथ ही नौ दिनो तक चलने वाले मां आदि शक्ति की आराधना का पर्व शारदेय नवरात्रि प्रारंभ हो गया है। शारदेय नवरात्रि के पहले दिन नगर की दुर्गा मंदिर, खेर माई मंदिर व बूढ़ी माता मंदिर के अलावा अंतरा स्थित कंकाली मंदिर, सिंहपुर मंदिर व भटिया माता मंदिर में माता रानी को जल चढ़ाने सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने मिली। सुबह से हो रही बारिश के बाद भी श्रद्धालु माता के दर्शन करने मंदिर परिसर पहुंचे।
नगर में सजे माता के दरबार
नगर में प्रमुख रूप से लगभग63 स्थानो पर माता रानी की प्रतिमा की स्थापना की गई है। जिसमें मुख्यत: सब्जी मण्डी, दरभंगा चौक, अंबेडकर चौक, सिंहपुर रोड पटेल नगर स्कूल, बुढ़ार चौक, पाण्डवनगर, पुरानी बस्ती, किरण टाकीज रोड, सोहागपुर, स्टेशन रोड, जैन मुदिर के पास, घरौला मोहल्ला, नए बस स्टैण्ड से बाईपास रोड सहित अन्य स्थानो पर माता रानी की प्रतिमा की स्थापना की जा रही है। इसके अलावा नगर के अन्य वार्डों में भी माता रानी की प्रतिमा की स्थापना की गई है।
यहां होगी नौ दिन तक आराधना
ब्यौहारी में लगभग आधा सैकड़ो स्थानो पर माता रानी की स्थापना की जा रही है। जिसमें प्रमुख रूप से हास्पिटल के पास, राधाकृष्ण मंदिर, शुक्लान मोहल्ला, चुंगी नाका, विद्याधर कालोनी, टंकी तिराहा, खटखरिया तालाब, मेन रोड ब्यौहारी, भोगिया रोड, बस स्टैण्ड, लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास, सोनी मोहल्ला, नगरिया मंदिर के पास, वनसुकली चौराहा, भोगिया रोड, नगर पालिका, मार्तण्ड गंज, बस स्टैण्ड, कृषि उपज मण्डी के पास, ब्लाक आफिस के पास, गोदावल तिराहा के पास, भोगिया तिराहा, रेलेव कालोनी, गोदावल रोड, देवी मंदिर रोड सहित अन्य स्थानो पर माता रानी की प्रतिमा स्थापित की जा रही हैं। वहीं जयसिंहनगर में शहडोल रोड, जनकपुर रोड, द्वारा रोड सहित लगभग ३५ स्थानो पर माता रानी की प्रतिमा की स्थापना कर पूजा अर्चना की जा रही है। वहीं गोहपारू, जैतपुर, धनपुरी, अमलाई सहित आस-पास के ग्रामीण अंचलों में माता रानी की प्रतिमा की स्थापना की गई है।
बुढ़ार में 22 स्थानों में विराजी माता रानी
बुढ़ार नगर में लगभग 22 प्रमुख स्थानो पर समितियों द्वारा माता रानी की स्थापना की गई है। जिसमें टाकीज रोड, शारदा मंदिर के पास, नेहरू पार्क, बनियान टोला, सोनारन टोला, रेलवे कालोनी, लखेरन टोला, महावीर द्वार, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लखेरन टोला, बुधनी टोला, जैतपुर चौक, बस स्टैण्ड, पुरानी बस्ती, रुंगटा रोड, नगर पालिका चौक, थाना कालोनी, कालेज तिराहा, सिंधी बाजार आदि शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो