script

फिर आएगी एमसीआई टीम, क्या मिल पाएगी मेडिकल कॉलेज को मान्यता

locationशाहडोलPublished: Sep 20, 2018 02:25:33 pm

Submitted by:

shivmangal singh

पहले की कमियों में 90 फीसदी से ज्यादा किया सुधार

shahdol

फिर आएगी एमसीआई टीम, क्या मिल पाएगी मेडिकल कॉलेज को मान्यता

शहडोल. मेडिकल काउंसिल ऑफ इण्डिया (एमसीआई) की टीम एक बार फिर शहडोल दौरे पर रहेगी। अधिकारियों की मानें तो जल्द ही मेडिकल कॉलेज की टीम औचक शहडोल पहुंच सकती है। पूर्व के विजिट में मिले खामियों और कमियों पर फोकस करते हुए बारिकियों पर नजर रखेगी। खामियां मिलने पर मेडिकल कॉलेज के संचालन को लेकर दिक्कतें भी आ सकती है। हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और जिला अस्पताल प्रबंधन ने पूर्व की कमियों पर फोकस करते हुए 90 फीसदी सुधार कर लिया है। कई नए वार्ड भी जिला अस्पताल में तैयार हो गए हैं। उधर अधिकारी लगातार रोस्टर बनाकर निरीक्षण कर रहे हैं। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ उमेश कुमार नामदेव हर दिन तीन शिफ्टों में जायजा ले रहे हैं। उधर मेडिकल कॉलेज के लिए कई अत्याधुनिक मशीनों को भी मंगाया गया है। हाल ही में एटीओ मशीन मंगाई गई है। इससे काफी सहूलियत मिलेगी। इसके साथही कई मशीनों की डिमांड की गई है।
इस तरह किया अस्पताल में फेरबदल
मानसिक रोगियों के लिए नया वार्ड तैयार किया गया है।
स्किन और ईएण्डटी वार्ड को अलग करने की प्रक्रिया चल रही है।
लंग्स के इलाज के लिए वार्ड तैयार किया जा रहा है।
डे्रसिंग और इंजेक्शन कक्ष में महिला पुरूषों के लिए अलग अलग तैयार किया जा रहा है।
अधिकारी रात में भी अस्पताल का विजिट करके व्यवस्थाओं को दुरस्त कर रहे हैं।
अटकी है मेडिकल कालेज की मान्यता
मेडिकल कालेज का भवन निर्माण अधूरा होने और नियुक्तियां न होने की वजह से मेडिकल कॉलेज की मान्यता अटकी हुई है। एमसीआई टीम कई बार यहां का दौरा कर चुकी है। सुविधाएं अच्छी न होने की वजह से मेडिकल कालेज को मान्यता नहीं मिल सकी थी। इस वजह से यहां पर नए सत्र में एडमिशन नहीं हो सके थे। एमसीआई मेडिकल कालेज की मान्यता में फिर से अड़ंगा न आ जाए इसको लेकर अधिकारी पहले से तैयारी में जुट गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो