scriptपांच दिवसीय ध्यान एवं योग शिविर का आयोजन… | meditation and yoga camp organized | Patrika News

पांच दिवसीय ध्यान एवं योग शिविर का आयोजन…

locationशाहडोलPublished: Nov 07, 2017 12:41:51 pm

Submitted by:

Shahdol online

भावातीत ध्यान सरल एवं सहज पद्धति

religion

meditation and yoga camp organized

पांच दिवसीय ध्यान एवं योग शिविर का आयोजन…

शहडोल. महर्षि जन्म शताब्दी वर्ष में प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शुक्रवार को महर्षि भावातीत ध्यान एवं योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में बताया गया कि शिविर के माध्यम से हम नकारात्मक प्रवृत्तियों से ग्रस्त मानवता को आशा, उत्साह व सकारात्मकता की सुगंध से सुवासित करने का प्रयास करते हुये महर्षि के जीवन आनंद है एवं जीवन पूर्व है ब्रम्हवाक्य को चरितार्थ कर रहे हैं।
महर्षि द्वारा प्रदत्ता भावातीत ध्यान एंव सरल एवं सहज पद्धति है। इसके प्रात: एवं संध्या 20 मिनट अभ्यास करने से अभ्यासकर्ता को शारीरिक व मानसिक लाभ प्राप्त होते है। जिनमें एकाग्रता तथा सकारात्मकता में वृद्धि, चिंता में कमी, उत्तम स्वास्थ्य, तनावों से मुक्ति, सहभागियों के साथ संबंधो में मधुरता आदि प्रमुख है। महर्षि के इस ज्ञान से सभी को मानसिक आनंद विकसित जीवन उत्तम स्वास्थ्य एवं जीवन की पूर्णता प्राप्त होगी। साथ ही हम सभी मिलकर महर्षि के संकल्प ” भूतल पर स्वर्ग निर्माण ” को साकार करने में समर्थ होगें। इस कैम्प को ध्यान शिक्षक सतीश सेन एवं भारती सेन द्वारा पूर्ण कराया जा रहा है। विद्यालय की प्राचार्य भावना तिवारी द्वारा योग शिविर का महत्व बताया गया।
———————————–
छात्र संघ पदाधिकारियों का एनएसयूआई ने किया सम्मान

शहडोल. एनएसयूआई ने कॉलेजों में हुए चुनाव के बाद नव निर्वाचित छात्र संघ के छात्र पदाधिकारियों का कांगेेस भवन में सम्मान किया गया। इस दौरान छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महा सचिव सुमित गुप्ता ने कहा कि यह संघर्ष हमारा शंखनाद है। उन्होंने कहा कि शिक्षण सत्र १८-१९ के लिए ऐसे ही एनएसयूआई लगातार संघर्ष कर भाजपा की निकम्मी सरकार की विफलताओं को उजागर करती रहेगी। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीरज द्विवेदी, युकां प्रदेश सचिव अजय अवस्थी, लोकसभा अध्यक्ष अनुज मिश्रा, नपा उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, प्रभात पाण्डेय डाक्टर, जिला अध्यक्ष एनएसूआई बिक्रम सिंह आशीष तिवारी, सुदीप सिंह, ओंकार गुप्ता छात्र संघ अध्यक्ष गल्र्स कालेज प्रिया शुक्ला, सचिव तानिया खान, सहसचिव देववती सिंह, आकांक्षा सिंह, दीपाली, सोनाली सिंह, पंकज तिवारी के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो