शाहडोल

शिवराज मंत्रिमण्डल में मीना सिंह को मिला स्थान

बिसाहूलाल को नहीं मिली जगह, समर्थकों में निराशा

शाहडोलApr 21, 2020 / 01:46 pm

lavkush tiwari

Meena Singh got a place in Shivraj cabinet

शिवराज मंत्रिमण्डल में मीना सिंह को मिला स्थान
बिसाहूलाल को नहीं मिली जगह, समर्थकों में निराशा
शहडोल. शिवराज सिंह मंत्रिमण्डल में मानपुर की विधायक मीना सिंह को मंत्रिमण्डल में शामिल किया गया है। मंत्रिमण्डल में शामिल किए जाने से संभाग की राजनीति में और मीना सिंह समर्थकों में नया उत्साह और उमंग दिखाई दे रहा है। वहीं कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल अनूपपुर विधायक को मंत्रिमण्डल में शामिल नहीं किए जाने से उनके समर्थकों में निराशा देखी जा रही है। मीना सिंह पहली बार उमा भारती के 2003 में राज्यमंत्री के रूप में शामिल की गई और इसके बाद बाबूलाल गौर के सीएम बनने पर भी वह मंत्रिमण्डल में शामिल रही, वहीं 2005 मे शिवराज के सीएम बनने पर उन्हे मंत्रिमण्डल में राज्य मंत्री बतौर शामिल किया गया और वह शिवराज के पहली पारी में 2008 तक मंत्री रहीं, लेकिन इसके बाद दूसरे मंत्रिमण्डल में उन्हें निराशा हांथ लगी और दूसरे कार्यकाल में शिवराज सिंह मंत्रिमण्डल में उन्हे शामिल नहीं किया गया। मीना सिंह दूसरी बार शिवराज सरकार का हिस्सा बनी हैं। मीना सिंह पहले नौरोजाबाद विधानसभा से विधायक होती रही इसके बाद विधानसभा परिसीमन के बाद वे मानपुर विधानसभा से लगातार विधायक हैं। वहीं मंत्रिमण्डल के विस्तार से बिसाहूलाल सिंह को लेकर राजनैतिक गलियारे में चर्चा तेज हो गई है। उन्हें मंत्रिमण्डल में शामिल नहीं किए जाने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हंै, और उनके समर्थकों में मायूशी देखी जा रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.