scriptकिसान मित्रों ने नियमितीकरण को लेकर दिया ज्ञापन | Memorandum on Regulatory Regarding Farmers | Patrika News

किसान मित्रों ने नियमितीकरण को लेकर दिया ज्ञापन

locationशाहडोलPublished: Mar 19, 2019 07:17:00 pm

Submitted by:

lavkush tiwari

मुख्यमंत्री से की तीन सूत्रीय मांग

Memorandum on Regulatory Regarding Farmers

Memorandum on Regulatory Regarding Farmers

शहडोल. जिले के कृषि मित्रों और दीदियों ने नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। किसान मित्रों ने कहा है कि आत्मा परियोजना के तहत हम सब 10 वर्षों से विभाग में कार्य कर रहे हैं। इसके बदले प्रदेश सरकार द्वारा सालाना लगभग ६ हजार रुपए 16.33 रुपए प्रतिदिन के मान से पारिश्रमिक का भुगतान किया जाता है। किसान मित्रों ने कहा है कि राशि का भुगतान भी वर्ष में दो बाद दो टुकड़ों में किया जाता है। जबकि सरकार द्वारा विभाग के 18 विभिन्न कार्य कराए जाते हैं। किसान मित्रों ने कहा है कि कई बार मुख्यमंत्री और सरकार से इस संबन्ध में मांग की गई, लेकिन आज तक समस्याओं का निदान नहीं किया गया, जिससे हम सब परेशान हो रहे हैं। किसान मित्रों ने ग्राम पंचायतों में ठहराव प्रस्ताव बंद करने, नियमितीकरण कर कृषि विभाग के कर्मचारीकी मान्यता दिए जाने और किसान मित्र और दीदी का पद रिक्त होने पर परिवार के सदस्य को नियुक्ति दिलाए जाने की मांग की है। इस दौरान जिले के किसान मित्र और दीदी मौजूद रहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो