scriptपीएम, सीएम व सूचना प्रसारण मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन | Memorandum submitted to PM and CM and Minister of Information and Broa | Patrika News

पीएम, सीएम व सूचना प्रसारण मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

locationशाहडोलPublished: Sep 16, 2019 09:18:06 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

किसान संघ ने की आकाशवाणी और किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग

Memorandum submitted to PM and CM and Minister of Information and Broadcasting

Memorandum submitted to PM and CM and Minister of Information and Broadcasting

शहडोल. किसान संघ के तत्वावधान में 16 सितम्बर को किसानों की समस्याओं एवं आकाशवाणी केन्द्र शहडोल से स्थानीय कार्यक्रमों का प्रसारण की मांगो को लेकर एक ज्ञापन कलेक्टर ललित दाहिमा को सौंपा गया। ज्ञापन में किसानों की समस्याओं एवं सुझावों से संबंधित 14 बिन्दुओं पर प्र्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छह बिन्दुओं पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का ध्यानाकर्षण कराया गया है। इसके अलावा सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर के नाम संबोधित ज्ञापन में आकाशवाणी शहडोल से स्थानीय कार्यक्रमों का प्रसारण पुन: चालू करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौपते समय किसान संघ के जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, तहसील अध्यक्ष सूर्यभान सिंह मरावी सहित अन्य कई किसान मौजूद रहे। ज्ञापन में पीएम से मांग की गई है कि कृषि क्षेत्र में शासन द्वारा दी जाने वाली अनुपयोगी सब्सिडी या अनुदान को बंद करके सभी किसानों को प्रति हेक्टेयर के मान से 25 हजार उत्पादन लागत अनुदान राशि किसानों के बैंक खातों मे डाली जाए। सभी फसलों की खरीदी एवं भुगतान सरलीकरण हो व मंडी में किसानों को दो लाख रुपए तक नगद भुगतान किया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो