scriptप्रवासी गर्भवती महिला मजदूरों को दिया जाएगा पोषण आहार | Migrant pregnant women laborers will be given nutritional food | Patrika News

प्रवासी गर्भवती महिला मजदूरों को दिया जाएगा पोषण आहार

locationशाहडोलPublished: Jun 16, 2020 12:20:37 pm

Submitted by:

lavkush tiwari

श्रमिकों को दिया जाएगा रोजगार के लिए प्रशिक्षण

जनधन खाते से 500-500 रुपए निकालने गई थी महिलाएं,  10-10 हजार के मुचलके पर छूटीं

Migrant pregnant women laborers will be given nutritional food

शहडोल. कमिश्नर नरेश पाल ने राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे कौशल उन्नयन कार्यक्रम, राजस्व प्रकरण निराकरण अभियान, वनाधिकार नियम अन्तर्गत पंजीयन अभियान, रोजगार सेतु पंजीयन अभियान एवं अन्य अभियानों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा चलाए जा रहे सभी अभियानों का प्रभावी एवं परिणाम मूलक कियान्वयन कराएं। उन्होने कहा कि कोरोना काल में आर्थिक गतिविधियों मेे कमी आई है। आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाकर प्रवासी मजदूरों एवं जरूरतमंद लोगों को रोजगार मुहैया कराना तथा स्वरोजगार की गतिविधियों से जोडने उनके आर्थिक उन्नयन के प्रयास राज्य शासन की प्राथमिकता है। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि प्रवासी मजदूरों को स्किल टे्रनिंग दें तथा नवीन उत्पाद जिनकी मार्केट में डिमांड हो बनाने के लिए प्रोत्साहित करें और मजदूरों को नए कान्सेप्ट दें तथा समुचित प्रशिक्षण देकर प्रवासी मजदूरों को कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होने कहा कि संभाग में नए उत्पादों को प्रोत्साहित करें जिससे संभाग के नाम से तैयार प्रोडक्टो को पहचान मिले। कमिश्नर ने उक्त निर्देश सोमवार को कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए।
नामांतरण और बंटवारा मामलों का करें निराकरण-
कमिश्नर ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में नामांतरण एवं बांटवारा के प्रकरणों का निराकरण तेजी से किया जाए तथा नामांतरण एवं बांटवारे के प्रकरणों को विधिवत दर्ज भी किया जाए। उन्होने संभाग के सभी जिलो में प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार मेलों का आयोजन कराने, रोजगार मेलों में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार, प्रवासी श्रमिकों का पंजीयन रोजगार सेतु पोर्टल में भी दर्ज कराने, वनाधिकार प्रकरणों के पंजीयन कार्य कराने निर्देश दिए। उन्होने कहा कि अनूपपुर एवं उमरिया जिले मेें वनाधिकार प्रकरणों के पंजीयन में तेजी लाएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि ऐसी प्रवासी गर्भवती मजदूर महिलाएं जो विभिन्न नगरों से पैदल चलकर घरों तक पहुंची हैं ऐसी सभी महिलाओं को चिन्हित कर विशेष पोषण आहार की व्यवस्था कराएं। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना काल में बैंकों द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिए कई ऋ ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
बैठक में कलेक्टर शहडोल डॉ.सतेन्द्र सिंह, सीइओ जिला पंचायत पार्थ जायसवाल, उपायुक्त राजस्व दिलीप पाण्डेय, उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग जगदीश सरवटे, संयुक्त संचालक महिला बाल विकास बीएल प्रजापति, अधीक्षक आयुश विभाग डॉ. शशिप्रभा पाण्डेय, संयुक्त संचालक कृषि जेएस पेन्द्राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो