scriptमिलरों ने 35 हजार 946 क्विंटल का किया उठाव | Millers lift 35 thousand 946 quintals | Patrika News

मिलरों ने 35 हजार 946 क्विंटल का किया उठाव

locationशाहडोलPublished: Oct 17, 2020 12:02:55 pm

Submitted by:

amaresh singh

55 हजार क्विंटल बीआरएल चावल का करना है उठाव

Millers lift 35 thousand 946 quintals

मिलरों ने 35 हजार 946 क्विंटल का किया उठाव

शहडोल। मिलर्स अब तेजी से बीआरएल चावलों का उठाव करने में लगे हुए हैं। दो मिलर जो चावल को छु तक नहीं रहे थे, उन्होंने भी चावल का उठाव किया है। उसमें से एक मिलर ने अपग्रेड करके चावल जमा भी कराया है। पांच मिलर पहले ही अपने लक्ष्य के अनुसार चावल का उठाव करके उसे अपग्रेड कराने के बाद जमा कर चुके हैं। अभी तक मिलरों ने 35 हजार 946 क्विंटल चावल का उठाव करने के बाद 22 हजार 770 क्विंटल चावल को अपग्रेड करके उसे जमा किया है।


29 हजार क्विंटल अमानक चावल पर अधिकारी चुप
वहीं 29 हजार अमानक चावल पर अधिकारी चुप हैं। इस चावल का क्या किया जाएगा। इसको लेकर अधिकारी कोई जबाव नहीं दे रहे हैं। उनका कहना है कि शासन से जो आदेश होगा उसका पालन कराया जाएगा। पिछले दो दिनों में प्रयागराज राईस मिलर ने अपने पूरा स्टॉक 4246 क्विंटल चावल का उठाव करके 2264 क्विंटल चावल को अपग्रेड करके उसे जमा करवा दिया है। तिरूपति राईस मिल ने 2210 क्विंटल चावल का उठाव करके 1909 क्विंटल चावल को अपग्रेड करके जमा कराया है। मदनी राईस मिल ने 2892 क्विंटल चावल का उठाव करके 1152 क्विंटल चावल को अपग्रेड करके उसे जमा कर दिया है। नूरजहां ने 3941 क्विंटल चावल का उठाव करके 1431 क्विंटल चावल को अपग्रेड करके जमा करवा दिया है। सर्वोदय राइस मिलर ने 7615 क्विंटल चावल का उठाव करके 5648 क्विंटल चावल को जमा कर दिया है। जेएस राइस मिलर ने 7114 क्विंटल चावल का उठाव करके 5329 क्विंटल चावल को अपग्रेड करके उसे जमा करवा दिया है। हदीश ने 894 क्विंटल चावल का उठाव करके 298 क्विंटल चावल को अपग्रेड कराकर उसे जमा करवा दिया है। इंडियन ने 299 क्विंटल चावल का उठाव किया है लेकिन उसे अपग्रेड करके जमा नहीं कराया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो