scriptप्रदूषण के कारण खदान की लीज निरस्त | Mine lease canceled due to pollution | Patrika News

प्रदूषण के कारण खदान की लीज निरस्त

locationशाहडोलPublished: Sep 15, 2019 07:40:24 pm

Submitted by:

lavkush tiwari

खेडियार एग्रीगेट्स के विरुद्ध कार्रवाई

Mine lease canceled due to pollution

Mine lease canceled due to pollution

शहडोल. नगर के पाण्डवनगर निवासी लीलाधर खोडियार की फर्म मेसर्स खोडियार एग्रीगेट्स द्वारा गांव कुदरी में खनिज विभाग द्वारा दी गई 0.150 एकड़ रकवे में खनिज बोल्डर, गिट्टी, स्टोन डस्ट की खनिज व्यापारिक लीज जो 11 जून 2015 से 10 जून 2020 तक स्वीकृत की गई थी, उसे खनिज विभाग ने निरस्त करते हुए ठेकेदार द्वारा जमा की गई 5 हजार रुपए की अमानत राशि राजसात करने की कार्रवाई की है। 6 सितंबर को कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा द्वारा जारी आदेश के तहत कहा गया है कि इस मामले में सुरेन्द्र नामदेव द्वारा शिकायत की गई थी और मामले की जांच खनिज इंसपेक्टर से कराने के बाद 29 नवंबर 2018 को कारण बताओ नोटिस ठेकेदार को जारी किया गया, वहीं त्रैमासिक पत्रक की जानकारी के लिए ठेकेदार को 24 मार्च 2017 को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी गई, लेकिन ठेकेदार द्वारा खनिज विभाग को जानकारी नहीं दी गई।
प्रदूषण के कारण हुई कार्रवाई-
आदेश में बताया गया है कि शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया था कि खोडियार पाइप फैक्ट्री कुदरी सेंटलाइसेस स्कूल के पास संचालित डामर वक्रेसर प्लांट द्वारा हो रहे क्रेसर डस्ट और डामर के धुएं से प्रदूषण के कारण वहां आसपास रहने वाले लोग और स्कूल के बच्चे परेशान हो रहे हैं। इस मामले में खनिज अधिकारी ने सोहागपुर खनिज निरीक्षक से जांच कराने के बाद प्रतिवेदन दिए जाने के बाद लीज निरस्ती की कार्रवाई की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो