script37 हजार से अधिक विद्यार्थी आज देगें पांचवी व आठवीं की बोर्ड परीक्षा | More than 37 thousand students will give the fifth and eighth board ex | Patrika News

37 हजार से अधिक विद्यार्थी आज देगें पांचवी व आठवीं की बोर्ड परीक्षा

locationशाहडोलPublished: Mar 25, 2023 12:20:30 pm

Submitted by:

shubham singh

239 केन्द्रों में आयोजित होगी परीक्षा

37 हजार से अधिक विद्यार्थी आज देगें पांचवी व आठवीं की बोर्ड परीक्षा

37 हजार से अधिक विद्यार्थी आज देगें पांचवी व आठवीं की बोर्ड परीक्षा

शहडोल. 25 मार्च से कक्षा 5वीं व 8 वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी। जिले के 239 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। छात्रों को प्रवेश पत्र दिया जा चुका है। साथ ही परीक्षा केन्द्रों के लिए प्रश्न पत्र व उत्तरपुस्तिका का वितरण किया गया है। इस बार करीब 37900 से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होगें। जिसमें कक्षा 5 वीं में करीब 18661 व 8 वीं में 19309 छात्र परीक्षा देने उपस्थित होंगे। सबसे अधिक विद्यार्थी सोहागपुर व ब्यौहारी विकासखंड से बोर्ड की परीक्षा देंगे। कक्षा 5 वींं का पहला पेपर, प्रथम भाषा विशिष्ट, हिन्दी, अंग्रेजी,उर्दू, मराठी की होगी व कक्षा 8 वीं का विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा का अयोजन सुबह 9 से 11.30 बजे तक होगा।
समग्र की केवायसी न होने वाले विद्यार्थी भी देंगे परीक्षा
शिक्षा विभाग ने जानकारी में बताया कि परीक्षा में ऐसे विद्यार्थियों को भी शामिल किया जाएगा जिनका ऑनलाइन पोर्टल पर नाम दर्ज नहीं है लेकिन स्कूलों पर व नियमित छात्र के रूप में अध्यनरत थे। कक्षा पांचवीं व आठवीं के कुछ विद्यार्थियों समग्र के ई केवायसी में अंतर होने के कारण पोर्टल से बाहर हैं, लेकिन वह परीक्षा में शामिल होंगे। जिससे आयोजित परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या घट या बढ़ सकती है।
दो निरीक्षण दल गठित
परीक्षा के सफल संचालन के लिए दो निरीक्षण दल गठित किए गए हंै। जिसमें एक दल ब्लॉक स्तर पर चयनित किया गया व दूसरा दल जिला स्तर पर बनाया गया है। जो समय-समय पर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। साथ ही भोपाल से ओआइसी भी परीक्षा का निरीक्षण करेंगे।
विकासखंड स्तर पर शामिल होने वाले परीक्षार्थी व परीक्षा केन्द्र
विकासखंड 5वीं 8वीं केन्द्र
ब्यौहारी 4217 4214 64
बुढ़ार 3953 4239 57
गोहपारू 1776 1778 24
जयङ्क्षसहनगर 3539 3733 47
सोहागपुर 5176 5345 47
कुल 18661 19309 239
ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज संख्या के अनुसार जानकारी
इनका कहना है
जिले में कक्षा 5 वीं व 8 वीं की बोर्ड 239 परीक्षा केन्द्रों में कराई जाएगी जिसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
पीएस मारपाची, प्रभारी परियोजना अधिकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो