शाहडोलPublished: Nov 02, 2023 11:59:35 am
shubham singh
घायलों को मेडिकल कॉलेज में चल रहा उपचार, जांच में जुटी पुलिस
शहडोल. जैतपुर थानांतर्गत नौगमा में सास व बहू के साथ जादू टोना करने की शंका को लेकर मारपीट की गई है। मारपीट में घायल दोनों महिलाओं को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार नौगमा निवासी राम बाई पति मोहेलाल अपनी बहू गुड्डी पति मनीराम के साथ धान काट रही थी। इसी दौरान तेजू पिता सुधार सिंह टांगी और हंसिया लेकर आया और रामबाई पर हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने आई बहू गुड्डी पर भी आरोपी ने हमला कर दिया। मारपीट की इस घटना में सास, बहू दोनो को ही गंभीर चोंट आई है। दोनो घायलों को एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गौतलब है कि इसी क्षेत्र में जैतपुर में जादू टोना के संदेह पर एक युवक ने अपने भाई की हत्या कर दी थी।
पानी भरते समय फिसला पैर, कुंए में गिरा किशोर
गोहपारू थाना अंतर्गत बैहरहा गांव में कुएं में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, बेहराहा गांव का रहने वाला 17 वर्षीय किशोर राम अवतार बैगा घर के पीछे पुराने कुएं में पानी भर रहा था, तभी हादसा हुआ। पानी निकलते समय ही अचानक पैर फिसलने से किशोर कुएं में जा गिरा। चीख पुकार सुनकर परिजन ने किशोर को किसी तरह कुएं से बाहर निकाला। बाद में बालक को अचेत अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि किशोर के घर के पीछे स्थित कुआं कई वर्ष पुराना था और जर्जर हो चुका था। कुएं की बाउंड्री भी नहीं थी। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।