मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि बच्चे का वजन कराने मां भटक रही है मै अभी पता करती हूं।
शालनी तिवारी,जिला महिला बाल विकास अधिकारी
विभाग की मॉनीटरिंग की खुली पोल, कई दिनों से कार्यकर्ता नही खोल रही केन्द्र
शाहडोल
Published: March 27, 2022 12:18:32 pm
शहडोल. नवजात बच्चों व गर्भवती महिलाओं का वजन कराने व उनके स्वास्थ की देख भाल करने आंगनबाड़ी को समय-समय पर नाप तौल करने की जिम्मेदारी दी गई है। जिससे 0-6 वर्ष के बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराने के लिए उनका वजन लिया जाता है व पोषण आहार का वितरण किया जाता है।जिसकी रिपोर्ट समय-समय पर विभाग को दिया जाना अनिवार्य किया गया है। समय पर मॉनीटरिंग न करने से केन्द्रों में लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। नगर के अतिंम छोर वार्ड नबंर 28 में संचालित मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता द्वारा कई दिनों से केंन्द्र न संचालित करने पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो कई दिनों से केन्द्र नहीं खोला गया जिससे 15 दिनों के अस्वस्थ्य नवजात बच्चे को वजन कराने के लिए भटकती रही। जिसके बाद दूसरे आंगनबाड़ी केन्द्र में वजन कराया।
पीलिया की शिकायत
पुरानी बस्ती अण्डर ब्रिज के पास रहने वाली नेहा केवट 15 दिनों के नवजात बच्चे को लेकर कई दिनों से वजन कराने केन्द्र का चक्कर लगा रही थी। नेहा का कहना है कि बच्चे को पीलिया की है जिससे उसके स्वास्थ्य पर दिनों दिन गिरावट आ रही थी। डॉक्टरों ने बच्चे का वजन हर 8-8 दिनों में कराना होगा। वजन कराने के बाद बच्चे के कार्ड को भरा जाता है। पर कार्यकर्ता के समय पर केन्द्र न खोलने पर बच्चे का वजन नही हो सका।
सामान्य स्थिति
बच्चे का जन्म समय से पहले हो गया था पर वह स्वस्थ था। बच्चे का वजन जन्म के बाद 2 किलो 600 ग्राम था पर पीलिया हो जाने के कारण नवजात को विशेष देख-रेख के बीच रखा जाना था। समय- समय पर बच्चे का रिपोर्ट कार्ड भरा जाना था जिसके लिए बच्चे को लेकर मां आगंनबाड़ी का चक्कर काट रही थी।
कई बार केंन्द्र जाने के बाद जब कार्यकर्ता नहीं मिली तो दूसरे केन्द्र में नवजात का वजन कराया गया। लापरवाही के कारण बच्चे के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।
इनका कहना है
मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि बच्चे का वजन कराने मां भटक रही है मै अभी पता करती हूं।
शालनी तिवारी,जिला महिला बाल विकास अधिकारी
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें