scriptMovement of tiger after wild elephants in Beohari forest range, villag | ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में जंगली हाथियों के बाद अब बाघ का मूवमेंट, दहशत में ग्रामीण | Patrika News

ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में जंगली हाथियों के बाद अब बाघ का मूवमेंट, दहशत में ग्रामीण

locationशाहडोलPublished: Mar 19, 2023 12:46:30 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

रातौता आश्रम के पास दो दिनो से बाघ कर रहा चहल, वन अमला कर रहा निगरानी

ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में जंगली हाथियों के बाद अब बाघ का मूवमेंट, दहशत में ग्रामीण
ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में जंगली हाथियों के बाद अब बाघ का मूवमेंट, दहशत में ग्रामीण

शहडोल. ब्योहारी वन परिक्षेत्र के रातौता आश्रम के समीप शनिवार की दोपहर बाघ चहल कदमी करते हुए नजर आ गया। मामले की जानकारी लगते ही वन अमला भी मौके पर पहुंचा और बाघ की निगरानी में जुट गया है। वहीं ब्योहारी वन परिक्षेत्र में ही कई दिनों से हाथियों का भी मूवमेंट बना हुआ है जिससे ग्रामीण काफी दहशत में हैं। वहीं हाथियों का दल भी ब्यौहारी वनपरिक्षेत्र में कई दिनों से विचरण कर रहा हैं। ग्रामीण हाथियों की दहशत से परेशान ही थे और इस बीच अब बाघ का भी मूमेंट बन गया है। बाघ के मूवमेंट से ग्रामीणों की दहशत और अधिक बढ़ गई है। वन अमला लगातार बाघ के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं। ब्यौहारी के जंगल से लगे गांवों में लगातार जंगली जानवरों का मूवमेंट बना हुआ है। ब्योहारी वन परिक्षेत्र के रातौता आश्रम के पास पिछले 2 दिनों से बाघ का मूवमेंट बना हुआ है। वहीं शनिवार को कई घंटे तक बाघ आश्रम के समीप खेतों में फसलों के बीच छिपकर कई घंटे तक बैठा रहा। वन परिक्षेत्र ब्योहारी डिप्टी रेंजर कमला प्रसाद कोल ने इस संबंध में बताया कि ब्योहारी वन परिक्षेत्र में बाघ के मूवमेंट की जानकारी शनिवार को लगने के बाद वन अमला निगरानी में जुट गया है। ग्रामीणों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और संजय दुबरी टाइगर रिजर्व के बीच नेचुरल कॉरीडोर है जो कि ब्योहारी होकर ही गुजरता है। ऐसे में वन्यजीवों का मूवमेंट इस क्षेत्र में बना ही रहता है। ब्यौहारी के आस-पास बाघ का मूवमेंट लंबे समय से हैं। इनके अलावा अन्य वन्यजीव भी यहां आए दिन देते जाते हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.