शाहडोल

शैला गीतों में थिरके आदिवासी, मतदाताओं को किया जागरूक, देखें वीडियो

मतदान केन्द्र पहुंचकर करें मतदान

शाहडोलNov 23, 2018 / 05:34 pm

shubham singh

mp chunav Vigilant for voter

शहडोल। चुनाव आयोग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसमें गांव-गांव जाकर आदिवासियों के बीच गीत-नृत्य आयोजित किया जा रहा है। मतदाताओं से मतदान करने की अपील की जा रही है। इसके तहत जिले के ब्यौहारी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पपौंध में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में क्षेत्र के लोक कलाकारों द्वारा शैला गीतों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिये प्रेरित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस.कृष्ण चैतन्य ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिये सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिये। मतदाताओं से अपील करते हुये कहा कि सभी मतदाता अपने मताधिकार उपयोग करें, इससे लोकतंत्र स्वस्थ्य और मजबूत होगा।


मतदान तिथि को रखें याद
उन्होनें कहा कि आगामी 28 नवम्बर बुधवार को विधानसभा निर्वाचन हेतु मतदान है। सभी मतदाता इस तिथि को याद रखे तथा नियत् समय पर मतदान केन्द्र पहुंच कर अपने मताधिकार का उपयोग करें। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस.कृष्ण चैतन्य द्वारा मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रेरणा परमहंस, विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी ए.के. सोनी, नोडल अधिकारी स्वीप मंजू शर्मा सहित बढ़ी संख्या में मतदाता उपस्थित रहे।


डाक मत पत्र केंद्र स्थापित किया गया है
दिनांक 23 एवं 24 नवंबर 2018 को जिले की तीनो विधानसभाओ में लगे मतदान कर्मियों के लिए डाक मत पत्र सुविधा केंद्र, शहडोल में रखा गया है। निर्वाचन में संलग्न मतदान कर्मी डाक मत पत्र का प्रयोग कर सकते है। इसके अतिरिक्त 26 एवं 27 नवंबर को मतदान सामग्री वितरण केंद्र में डाक मत पत्र सुविधा केंद्र स्थापित किया जाएगा। इसके पश्चात जिन मतदान कर्मियो ने फ़ॉर्म 12 में आवेदन किया है एवं वो डाक मत पत्र का प्रयोग नही किया है उन्हें डाक द्वारा मत पत्र प्रेषित किया जाएगा जिसे वे डाक के माध्यम से निशुल्क भेज सकते है।

Home / Shahdol / शैला गीतों में थिरके आदिवासी, मतदाताओं को किया जागरूक, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.