scriptmp election 2018 : कोई बजाएगा सीटी तो कुछ चलाएंगे आरी, आयोग ने अजीबों-गरीब चुनाव चिन्ह तय किए | mp election 2018 symbol | Patrika News

mp election 2018 : कोई बजाएगा सीटी तो कुछ चलाएंगे आरी, आयोग ने अजीबों-गरीब चुनाव चिन्ह तय किए

locationशाहडोलPublished: Nov 11, 2018 02:33:17 pm

Submitted by:

shubham singh

प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह भी लोगों को ध्यान खींचने वाले हैं

mp election 2018 symbol

mp election 2018 symbol

शहडोल। निर्वाचन आयोग ने इस बार निर्दलियों के लिए अजीबों-गरीब चुनाव चिन्ह तय किए हैं। जिसे लेकर प्रचार करना प्रत्याशियों के लिए आसान नहीं होगा। निर्वाचन कार्यालय और राजनीतिक दलों ने इस बार प्रत्याशियों के लिए जो चुनाव चिन्ह तय किए हैं, वह लोगों को चौंकाने के लिए काफी है। जिसमें चुनाव चिन्ह सीटी व आरी सहित जूता, चप्पल से लेकर माइक, बाल्टी व गुब्बारा जैसे चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। इस बार चुनाव जितना रोचक होगा, उतने ही प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह भी लोगों को ध्यान खींचने वाले हैं। किसी पार्टी को आरी को दिखाकर ही उन्हें लोगों को वोट देने के लिए अपील करनी होगी। रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह वाले प्रत्याशी को बैठे बिठाए ही एक मुद्दा मिल जाएगा। वोट के लिए वह अपने चुनाव चिन्ह को दिखाकर मतदाताओं को रिझा सकता है। इसी तरह सीटी, बाल्टी, माइक, बांसुरी, गुब्बारा, हीरा, मेज से लेकर खटिया यानि चारपाई तक चुनाव चिन्ह में शामिल हैं। हालांकि सभी चुनाव चिन्ह लोगों के लिए कोई नया नहीं है। सभी इनका दैनिक जीवन में प्रयोग करते हैं या नहीं करते तो जानते जरूर है। इसका फायदा प्रत्याशी को जरूर मिलेगा। उन्हें अपने चुनाव चिन्ह के बारे में लोगों को बताने के लिए कोई खास मशक्कत नहीं करनी होगी। लोग सहज ही प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह को समझ जाएंगे। इधर चुनाव नाम वापसी के बाद सभी प्रत्याशियों को उनका चिन्ह मिल जाएगा। इससे विशेषकर निर्दलियों को अब अपनी तैयारी शुरू करने में आसानी होगी। राष्ट्रीय और पंजीकृत राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह पहले से तय है। वह उसी हिसाब से अपना प्रचार-प्रसार शुरू कर चुके हैं। निर्दलियों को चिन्ह आवंटित होने के बाद अब वे भी जनता के बीच सीधे जा सकेंगे।


यह हैं राष्ट्रीय दल के आरक्षिक प्रतीक
भारतीय जनता पार्टी का कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस का हाथ का पंजा, बहुजन समाज पार्टी का हाथी, आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस का फूल और तृण, कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया का बाली और हसियां, कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क.) का हथौड़ा, हङ्क्षसया और सितारा और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी का घड़ी चुनाव चिन्ह आरक्षित किया गया है।


यह है निर्दलीय के लिए चुनाव चिन्ह
एयर कंडीशन, अलमारी, आटो रिक्शा, बेबी वाकर, गुब्बारा, चूडिय़ां, फलों से युक्त टोकरी, बल्ला, बल्लेबाज, बैटरी टार्च, मोतियों के हार, बेल्ट, बेन्च, बाइसिकिल पंप, दूरबीन, बिस्कुट, ब्लैक बोर्ड, आदमी व पालयुक्त नौका, बोतल, बक्सा, डबल रोटी, ईंट, ब्रीफकेश, ब्रश, बाल्टी, केक, कैल्कुलेटर, कैमरा, कैन, शिमला मिर्च, कारपेट, कैरम बोर्ड, फूलगोभी, जंजीर, चक्की, चपाती रोलर, चप्पल, शतरंज बोर्ड, चिमनी, चिमटी, कोट, नारियल फार्म, कलर ट्रे ब्रस, चारपाई, क्रेन, घन, कप प्लेट, कटिंग प्लायर, हीरा, डीजल पंप, डिश एंटीना, डोली, द्वार घंटी, ड्रिल मशीन, डम्बल्स, बिजली का खंभा, लिफाफा, एक्सटेन्सन बोर्ड, वर्ग मेें हल जोतता किसान, बांसुरी, फब्बारा, फ्रांक, फ्राइंग पेन, कीप, गैस सिलेण्डर, गैस चूल्हा, उपहार, कांच का गिलास, ग्रामोफोन, अंगूर, हरी मिर्च, हारमोनियम, टोप, हेडफोन, हेलमेट, हॉकी और बाल, आइसक्रीम, पानी गरम करने की राड, प्रेस, भिण्डी, कुण्डी, लेटर बाक्स, लाइटर, लंच बाक्स, माचिस की डिब्बी, माइक, मिक्सी, नेल कटर, गले की टाई, नूडल्स कटोरा, कढ़ाई, पैंट, मूंगफली, नासपाती, मटर, कलम की निब सात किरणों के साथ, पेन स्टैण्ड, पेन्सिल डिब्बा, पेन्सिल शार्पनर, पेण्डूलम, मूसल व खरसा, पेट्रोल पंप, फोन चार्जर, तकिया, अनानास, कन्नी, खाने से भरी थाली, प्लेट स्टैण्ड, हांडी, प्रेसर कुकर, पंचिग मशीन, रेजर, रेफ्रिजरेटर, अंगूठी, रोड रोलर, रूम कूलर, रूम हीटर, सेफ्टी पिन, आरी, स्कूल का बस्ता, कैंची, सिलाई की मशीन, जूता, कूदने की रस्सी, स्लेट, साबुनदानी, जूराबे, स्टेपलर, स्टेटोकोप, स्टूल, झूला, सीरीन्ज, मेज, चाय चलनी, टेलीफोन, टेलीविजन, टेनिस बल्ला व गेंद, टेंट, ड्रीलर, टॉफियां, टूथब्रस, टूथपेस्ट, ट्रेक्टर चलाता किसान, टै्र, त्रिभुज, ट्रक, तुरही, टाइप मशीन, टायर, वैक्यूम क्लीनर, वायोलिन, छड़ी, ई. खूंटी, बटुआ, तरबूज, कुआं, हाथ ट्राली, सीटी, खिड़की, उन व सूजा और चाबी को चुनाव चिन्ह बनाया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो