शाहडोलPublished: Oct 17, 2023 08:23:48 am
Ashtha Awasthi
-आचार संहिता लगने के बाद शहडोल दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
-अंतरा कंकाली मंदिर और जैतपुर भठिया मंदिर में की पूजा अर्चना, आमसभा को किया संबोधित
- आचार संहिता में भठिया लोक बनाने की बात नहीं कह सकता, मुंह से निकला है तो मैया पूरा कराएंगी
शहडोल। आदर्श आचरण संहिता लगने के बाद पहली बार शहडोल दौरे पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतरा में आयोजित आमसभा में अपनी उपलब्धियां गिराने के साथ ही कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर बरसे। कांग्रेस के जमाने की सडक़ें ऐसी थी कि पता ही नहीं चलता था कि सडक़ में गड्ढे हैं कि गड्ढे में सडक़, गाड़ी के साथ हाथी पैर भी टूट जाते थे। सडक़, बिजली और पानी कुछ भी नहीं था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने शहडोल को सुंदर बनाया। कांग्रेस और कमलनाथ तो रोते रहते थे कि पैसे नही हैं। जैतपुर में भठिया माता के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आमसभा को संबोधित किया। पढाई में कसर नहीं रहने दूंगा।