शाहडोलPublished: Nov 02, 2023 09:30:38 am
Ashtha Awasthi
- विधानसभा पहुंचने के लिए सीढ़ी है गांव की राजनीति
- अधिकांश विधायक व सांसदों की राजनीति की प्रयोगशाला गांव की राजनीति की थी
शुभम सिंह बघेल, शहडोल। विधानसभा पहुंचने के लिए गांव की राजनीति सीढ़ी की तरह काम करती है। कई विधायक व सांसदों के लिए गांव की राजनीति ही पाठशाला है। राजनीतिक दल इनके लिए प्रयोगशाला नहीं, बल्कि पंचायती राज चुनाव हैं। कई ऐसे चेहरे हैं, जो गांव और जिला पंचायत की राजनीति से निकलने के बाद विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। कुछ विधायक व सांसद ऐसे भी हैं, जो गांव की सरकार भी चला चुके हैं। गांव की सरकार का नेतृत्व करते हुए राजनीति का गुणा-भाग सीखते हैं।