शाहडोलPublished: Nov 09, 2023 09:56:04 am
Ashtha Awasthi
शहडोल। समाज, क्षेत्र और देश के विकास के लिए मतदान आवश्यक है। मतदान लोकतंत्र का महापर्व है इससे हमारे लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी। हम सब जब अपने अधिकार का उपयोग करेंगे तभी हम अपने हक के लिए लड़ सकेंगे।
निष्पक्ष व निर्भीक होकर ऐसे प्रत्याशी का चयन करे जो शिक्षित और अच्छी सोच रखता हो। क्षेत्र व यहां निवास करने वाले लोगों की आवश्यकताओं को समझता हो और उनकी पूर्ति के लिए हर संभव प्रयास करने वाला हो। यह बातें बुधवार को पत्रिता जागो जनमत अभियान के तहत जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने कही। इस अवसर पर चिकित्सकों ने मतदान का महत्व बताते हुए लोगों को मतदान के महापर्व में सहभागिता निभाने प्रेरित किया। इस अवसर पर चिकित्सकों व जिला चिकित्सालय के स्टॉफ ने कहा कि 17 नवंबर को होने वाले मतदान में स्वयं के साथ ही दूसरों को भी मतदान कराने ले जाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को अधिकार का सही उपयोग करने प्रेरित करें।