scriptMp election 2023 : Villagers boycotted the elections in shahdol | Mp election 2023: गांव वालों ने किया चुनाव का बहिष्कार, नेताओं को सुनाई खरी खोटी | Patrika News

Mp election 2023: गांव वालों ने किया चुनाव का बहिष्कार, नेताओं को सुनाई खरी खोटी

locationशाहडोलPublished: Nov 13, 2023 07:53:23 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

-बंद हो गया रेलवे फाटक, आवागमन बाधित, राशन के लिए 3 किमी जाना पड़ता है पैदल
-वैकल्पिक मार्ग की लंबे अर्से से कर रहे मांग, कहीं नहीं हो रही सुनवाई
-सडक़ और बिजली के लिए चुनाव का बहिष्कार कर धरने पर बैठे ग्रामीण, समझाइश के बाद माने

new_project.jpg
mp election 2023

शहडोल। विधानसभा क्षेत्र ब्यौहारी की ग्राम पंचायत छतैनी के लगभग 1400 मतदाता सडक़ और बिजली के लिए परेशान है। ग्राम पंचायत छतैनी के देवरीडोल के ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई तो सबसे अनुसना कर दिया। चारो तरफ से प्रयास करने के बाद थक हार कर ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा में मतदान न करने का निर्णय लेते हुए शुक्रवार को भूख हड़ताल में बैठ गए। ग्रामीणों के इस निर्णय की खबर लगते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाइश दी। वरिष्ठ अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीण माने और भूख हडताल समाप्त करने के साथ ही चुनाव बहिष्कार के निर्णय को भी बदल दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.