scriptMP Election 2023 Youth Said Will vote for better education, health facilities and employment opportunities | MP Election 2023 : मतदाता बोले- 'बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा और रोजगार के अवसर के लिए करेंगे मतदान' | Patrika News

MP Election 2023 : मतदाता बोले- 'बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा और रोजगार के अवसर के लिए करेंगे मतदान'

locationशाहडोलPublished: Nov 04, 2023 09:32:47 am

Submitted by:

Sanjana Kumar

पत्रिका जागो जनमत: प्रशिक्षार्थियों ने रखी अपनी बात...

voting_awareness_campaign_patrika_jago_janmat.jpg

विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। आगामी 17 नवम्बर को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मतदान में लोगों की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता के लिए पत्रिका जागो जनमत अभियान के तहत शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला प्रशिक्षण केन्द्र छात्रावास में छात्रों व वहां के स्टॉफ से मतदान के महत्व को लेकर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान छात्रों ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है, युवा जब आगे आएंगे तभी हम शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा कर पाएंगे। हमारा मतदान बेहर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा और रोजगार के लिए होगा। मतदान के पहले प्रत्याशियों की योग्यता का आंकलन अवश्य करेंगे। शिक्षित और सामाजिक जनप्रतिनिधि का चयन हमारी प्राथमिकता होगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.