scriptMunicipality is conducting survey of these places of the city, will pr | नगर के इन स्थलों का नगर पालिका करा रही सर्वे, डीपीआर तैयार कर कायाकल्प के लिए भेजेगी प्रस्ताव | Patrika News

नगर के इन स्थलों का नगर पालिका करा रही सर्वे, डीपीआर तैयार कर कायाकल्प के लिए भेजेगी प्रस्ताव

locationशाहडोलPublished: Aug 16, 2023 12:41:11 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

सब्जीमण्डी, मानस भवन व बस स्टैण्ड के जीर्णोद्धार के साथ चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण

नगर के इन स्थलों का नगर पालिका करा रही सर्वे, डीपीआर तैयार कर कायाकल्प के लिए भेजेगी प्रस्ताव
नगर के इन स्थलों का नगर पालिका करा रही सर्वे, डीपीआर तैयार कर कायाकल्प के लिए भेजेगी प्रस्ताव

शहडोल. नगर के प्रमुख भवनों व स्थलों के साथ ही नगर के सभी चौराहों का नगर पालिका सर्वे करा रही है। सर्वे के बाद इनके कायाकल्प के लिए डीपीआर तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेजेगी। शासन स्तर से मंजूरी मिलने के साथ ही इनका जीर्णोद्धार कराया जाएगा। शासन स्तर से इनके कायाकल्प के लिए राशि स्वीकृति न होने की स्थिति में नगर पालिका निकाय मद से आवश्यक कार्य कराएगी। इसके लिए आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। नगर पालिका ने सर्वे टीम को जो-जो कार्य कराए जाने हैं उनका सर्वे कर पूरी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। रिपोर्ट आने के बाद नगर पालिका आगे की प्रक्रिया पूरी करेगी। सब्जीमण्डी, मानस भवन व बस स्टैण्ड का कायाकल्प कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इनकी स्थिति काफी जर्जर हो गई है। इससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार छतों का प्लास्टर गिरने की वजह से हादसे भी हो चुके हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.