scriptMurdered with a stone while intoxicated with alcohol | शराब के नशे में पत्थर से कर दी हत्या | Patrika News

शराब के नशे में पत्थर से कर दी हत्या

locationशाहडोलPublished: Nov 02, 2021 08:16:03 pm

Submitted by:

amaresh singh

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या के दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

Murdered with a stone while intoxicated with alcohol
CRIME (symbolic photo)

शहडोल। बुढ़ार थाना अंतर्गत पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि फरियादी सोहागी बैगा पति सोहन बैगा 35 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 18 टिकुरी टोला ग्राम सेमरा द्वारा थाना बुढार में सूचना दी गई कि 1 नवंबर की रात्रि 9 बजे मैं और मेरे पति सोहन बैगा गांव से घूमकर वापस आए तो मेरे पति ने ससुर सेम्मा बैगा से कहा कि तुम और मां बहुत दारू पीते हो। जिससे बदनामी होती हैं,। जिस पर ससुर के द्वारा मेरे पति को गन्दी-गन्दी गालियां देने लगे और घर से बाहर निकालने लगे। फिर मेरे ससुर ने उनके जीजा दसुआ बैगा को घर में बुला लिए और दोनों गन्दी-गन्दी गालियां देने लगे। इसके बाद ससुर सेम्मा बैगा ने चीप पत्थर का टुकडा अपने दोनों हाथों में उठा लिया और दसुआ बैगा ने मेरे पति का हाथ पकड लिया फिर ससुर ने पत्थर के टुकडे से तीन-चार बार मेरे पति के सिर पर मारा तो सिर से खून वहने लगा और वह गिर गए, और उनकी मृत्यु हो गई। फरियादी की सूचना पर आरोपी सेम्मा बैगा पिता चमरू बैगा निवासी वार्ड नंबर 18 टिकुरी टोला ग्राम सेमरा थाना बुढार एवं दसुआ बैगा पिता बुद्वू बैगा निवासी वार्ड नंबर 18 टिकुरी टोला ग्राम सेमरा थाना बुढार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। दोनो आरोपियों को चन्द घण्टों के अन्दर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। कार्रवाई थाना प्रभारी बुढार निरीक्षक राजेशचन्द्र मिश्रा, उपनिरीक्षक दिलीप सिंह एवं सहायक उपनिरीक्षक अवधराज सिंह शामिल रहे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.