खेल भावना से बुराइयां दूर होने के साथ ही बढ़ता है आपसी सामंजस्य: सारंग
स्व. कैलाश सारंग स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

शहडोल. खेल से मनुष्य के जीवन में मानसिक रूप से सबलता आती है तथा खेल समाज को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। खेल व्यक्ति के जीवन का आयम है इससे समाज को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान मिलता है। युवाओं में खेल की भावना जागृत होने से आपसी सामंजस्य व प्रेम बढ़ता है तथा समाज में व्याप्त बुराईया दूर होती है। खिलाडी जब खेल मैदान में होता है तो उसे विजय श्री हासिल करने के लिए भलाई एवं बुराई को जेहम से अलग कर सफलता आर्जित करने का ध्येय ही रहता है। खेल मैदान से बाहर आने पर दोनो टीमें आपस में गले मिलती हैं। ये बातें प्रदेश शासन के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शहडोल जिले के धनपुरी स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट टुर्नामेंट के समापन समारोह में व्यक्त किये। उन्होने कहा कि, धनपुरी के लोग भेदभाव मिटाकर खेल की विधा को आगे बढाने हेतु इस कार्यक्रम को सफल बनाए है जो बधाई के पात्र है। मंत्री सारंग ने उपस्थित खेल के प्रतिभागियो तथा युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने विदेशों में जाकर देश की संस्कृति व खेल गतिविधियो का प्रचार-प्रसार कर भारत का कायल बना दिया। उनसे हमारे प्रदेश के युवाओ को सीखे लेना चाहिए। मंत्री ने धनपुरी खेल मैदान को बेहतर बनाने सांसद व विधायक मद तथा नपा से सहयोग लेने हेतु भी कहा। उन्होने क्रिकेट के विजेता इंदौर टीम को तथा उप विजेता दिल्ली टीम को ट्राफी प्रदान की। कार्यक्रम में मंत्री को क्रिकेट आयोजन समिति ने स्मृति चिन्ह के रूप तलवार भेंट की। विधायक ब्यौहारी शरद कोल, विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी तथा विधायक जैतपुर मनीषा सिंह ने भी अपनेे विचार व्यक्त करते हुए खेत गतिविधियो को जीवन्त बनाए रखने प्रेरणा दी तथा सफल आयोजन हेतु आयोजनकर्ताओ को एवं प्रतिभागी खेल टीमो को धन्यवाद ज्ञापित किया। धनपुरी के खेल मैदान में स्व. कैलाश सारंग की स्मृति में राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें अनेक टीमों ने सहभागिता निभाई। इस मौके पर प्रकाश जगवानी, दौलत मनवानी तथा सीएमओ रविकरण त्रिपाठी, नायब तहसीलदार भरत सोनी सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Shahdol News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज