scriptतीन दिन बाद समय पर आई नर्मदा एक्सप्रेस | Narmada Express arrived on time after three days | Patrika News

तीन दिन बाद समय पर आई नर्मदा एक्सप्रेस

locationशाहडोलPublished: Feb 21, 2020 09:12:29 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

निर्धारित समय से पहले आई चार ट्रेनें व देरी से आई दो टे्रने, यात्री हुए परेशान

train running from Jabalpur will be canceled for six days

train running from Jabalpur will be canceled for six days

शहडोल. पिछले तीन दिनों से लगातार घंटो लेट चल रही इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस चौथे दिन शुक्रवार को अपने निर्धारित समय सुबह 11.50 बजे आई। इसके अलावा शुक्रवार को जहां एक ओर चार ट्रेनें अपने निर्धारित समय से पहले ही आ गई। वहीं दूसरी ओर दो टे्रनें काफी बिलम्ब से आई। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। समय से पहले आने वाली टे्रनों में गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 20 मिनट पहले सुबह 5.45 बजे, हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सपे्रस 11 मिनट पहले सुबह 6.09 बजे, बिलासपुर-शहडोल मेमू दस मिनट पहले सुबह 11.40 बजे और सांतरागाछी-हबीबगंज हमसफर एक्सपे्रस 21 मिनट पहले सुबह 11.17 बजे आ गई। देरी से आने वाली टे्रनों में छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात 23.35 बजे के स्थान पर पौने दो घंटे देरी से रात 1.25 बजे पहुंची। सुबह 9.10 बजे आने वाली बरौनी-गोंदिया एक्सपे्रस सवा तीन घंटे बिलम्ब से दोपहर 12.25 बजे आई। वहीं दूसरी ओर दो टे्रनें काफी बिलम्ब से आई। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो