scriptनीट परीक्षा: सुबह से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे परीक्षार्थी, भूखे प्यासे करते रहे इंतजार | NEET Exam: Examiners reached the office of District Education Officer | Patrika News

नीट परीक्षा: सुबह से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे परीक्षार्थी, भूखे प्यासे करते रहे इंतजार

locationशाहडोलPublished: Sep 13, 2020 12:57:01 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

देर शाम स्पेशल ट्रेन से जबलपुर के लिए हुए रवाना

नीट परीक्षा: सुबह से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे परीक्षार्थी, भूखे प्यासे करते रहे इंतजार

नीट परीक्षा: सुबह से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे परीक्षार्थी, भूखे प्यासे करते रहे इंतजार

शहडोल. नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को साधन के लिए काफी परेशान होना पड़ा। बस और चार पहिया से भेजने की बात कहकर छात्रों को सुबह से ही बुला लिया गया था लेकिन बाद में ट्रेन से भेजने का निर्णय लिया। इस बीच पूरे दिन छात्र भूखे प्यासे इंतजार करते रहे। दरअसल स्पेशल टे्रन की व्यवस्था की गई थी। जिसके लिए छात्रों को डीईओ कार्यालय में बुलाया गया था। सूचना मिलने पर छात्र व उनके अभिभावक दूर-दराज से सुबह से मुख्यालय पहुंच गए। जहां उनके लिए न भोजन की समुचित व्यवस्था की गई थी और न ही ठहरने का कोई इंतजाम ं था। सुबह से भूखे प्यासे छात्र व उनके परिजन स्पेशल ट्रेन का इंतजार करते रहे।
देर शाम तक नहीं हुआ रिजर्वेशन, कुछ को उत्तरपुस्तिका की चिंता
इस बीच कुछ को रिजर्वेशन की चिंता सता रही थी तो कुछ ऐसे छात्र भी थे जिन्हे लौटकर बीएससी अंतिम वर्ष की उत्तर पुस्तिका भी जमा करनी थी। जिनमें से जबलपुर सेंटर के अलावा अन्य सेंटरों के छात्रों को अलग-अलग वाहनों के माध्यम से शाम के पहले तक रवाना कर दिया गया। जबलपुर सेंटर के लगभग 180 छात्रों के साथ देर शाम तक असमंजस की स्थिति बनी रही। दरअसल छात्रों का रिजर्वेशन देर शाम तक नहीं हो पाया था। जिस वजह से यह कन्फर्म नहीं हो पा रहा था कि कितने छात्र स्पेशन ट्रेन से जाएंगे और कितने छात्रों के लिए अलग से व्यवस्था करनी पड़ेगी। देर शाम लगभग 156 छात्रों का रिजर्वेशन कन्फर्म हो पाया। वहीं अन्य छात्रों के जाने के लिए भी ट्रेन में ही व्यवस्था की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो