शाहडोलPublished: Dec 24, 2021 12:52:58 pm
Ramashankar mishra
कलेक्टर एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने देर रात लोगों को वितरित किए कंबल
खुले में सो रहे व्यक्तियों को भिजवाया रैन बसेरा
चौपाटी पर गंदगी पाए जाने पर जुर्माना लगाने के निर्देश
शहडोल. शीतलहर ने पिछले एक सप्ताह से समूचे जिले को अपने आगोश में ले रखा है। जिसकी बदौलत लोगों का दिन में घर से निकलना दूभर हो रहा है। ऐसे में कई लोग ऐसे हैं जो खुले आसमान के नीचे रात गुजारने मजबूर हैं। जिनकी पिछले सप्ताह भर से किसी ने सुध नहीं ली। लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड की बदौलत बुधवार को रेलवे स्टेशन में एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन और नगर पालिका अमले ने देर शाम बस स्टैण्ड पहुंच वहां मौजूद गरीब परिवारों को कंबल वितरण किया साथ ही जो लोग खुले आसमान के नीचे सो रहे थे उन्हे रैन बसेरा भिजवाने की व्यवस्था कराई।
डस्टबिन रखने के बाद ही खोल सकेंगे दुकान
कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी से कहा है कि दुकान संचालकों को समझाइश दें कि जब तक वह डस्टबिन दुकान के सामने नहीं रखेंगे तथा डस्टबिन का उपयोग कचरा फेंकने में नहीं करेंगे तब तक वह दुकान नहीं खोल सकेंगे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विभिन्न चौराहा एवं तिराहों में साफ सफाई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि शहर में बेहतर साफ-सफाई एवं स्वच्छता होनी चाहिए। जिससे हमारा शहर भी अन्य बड़े शहरों की तरह साफ एवं स्वच्छ हो सके। इस दौरान कलेक्टर ने शहर की लाइटिंग व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी, धनंजय सिंह सहित अन्य नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।
यहां-यहां देखी व्यवस्था
कलेक्टर वंदना वैद्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने देर रात्रि जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, राजेंद्र टॉकीज, गांधी चौराहा, बुढार चौराहा सहित अन्य स्थानों का भ्रमण कर मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा अलाव के किए गए इंतजाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विभिन्न चौराहों एवं तिराहों में शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए बेसहारा असहाय लोगो को ठंड से बचने कंबल वितरित किया तथा उनके संबंध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर तथा नगरपालिका अध्यक्ष ने खुले में सो रहे व्यक्तियों को रेन बसेरा भिजवाया तथा लोगों से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी प्राप्त की।
गंदगी देख जताई नाराजगी
इस दौरान कलेक्टर ने चौपाटी का भी निरीक्षण किया तथा चौपाटी में व्याप्त गंदगी को देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक दुकानों के संचालकों पर 500-500 रुपए की जुर्माने की कार्यवाही करें तथा उन्हें निर्देशित करें कि अपने अपने दुकान के सामने डस्टबिन रखें अन्यथा उनकी दुकान सील की जाएगी या 3 दिन तक बंद रखी जाएगी। इस दौरान कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी से दुकान व्यवसायियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।