पहले दिन ही दिखी अव्यवस्था
शाहडोल
Published: May 22, 2022 05:59:59 pm
शहडडोल. गांधी स्टेडियम में ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण का आयोजन शनिवार से शुरू कर दिया गया है जो पूरे एक माह के लिए बच्चों को हैंण्डबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल फुटबॉल व कराते जैसे अन्य खेलों से अवगत करते हुए खेल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बच्चों के खेल के लिए कई प्रकार की सुविधा दिए जाने के लिए बीते दिनों हुए बैठक में जिला प्रशासन ने सबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराने निर्देशित किया था। जो पहले ही दिन किसी प्रकार की व्यवस्था अधिकारियों ने स्टेडियम में नहीं कराई। तेज धूप व गर्मी में बच्चों के लिए पानी की समुचित व्यवस्था नहीं कराई गई थी जिससे बच्चे बॉटल लिए यहां-वहां भटकते रहे। इतना ही नहीं तेज गर्मी से बच्चों को डी-हाईड्रेशन होने पर एक डॉक्टर की ड्यूटी खेल मैदान में लगाने के लिए कहा गया था जिसे पूरा नहीं किया गया। समर विकेशन खेल में पहले दिन ही 225 से अधिक बच्चों ने भाग लिया पर उनको मिलने वाली सुविधा से वंचित होना पड़ा।
एक माह तक चलेगा खेल प्रशिक्षण
ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 21 मई से 21 जून तक जिले के सभी विकासखण्डों में किया जाना अनिवार्य किया गया है जिससे बच्चों को खेल प्रतिभाओं से जोड़ा जा सके इसके लिए प्रशासन ने पहले से ही तैयारी करना शुरू कर दिया था एवं सभी विकासखण्डों में खेल प्रशिक्षण के लिए उचित व्यवस्था बनाने की अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। तेज धूप व गर्मी को देखते हुए बच्चों को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक एवं सायं 5 बजे से 7 बजे तक खिलाने के लिए समय निर्धारित किया गया है। बैठक में अपर कलेक्टर द्वारा पेयजल के साथ ही अन्य व्यस्था बनाने के निर्देश दिए थे इसके बाद भी लापरवाही बरत रहे हैं।
धूल के बीच खेलते रहे बच्चे
जिला प्रशासन ने बैठक में साफ तौर पर नगर पालिका को जिम्मेदारी सौंपी थी की सुबह शाम स्टेडियम में पीने के पानी की व्यवस्था व धूल से बचने के लिए ग्र्राउण्ड में पानी का छिड़काव प्राथमिकता से कराना होगा। लेकिन नगर पालिका की तरफ से न तो पीने के लिए पानी की व्यवस्था बनाई गई और न ही ग्राउण्ड में पानी का छिड़काव किया गया। स्वास्थ्य अधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी गई थी कि खेल मैदना में ग्लूकोज के साथ ही डॉक्टर को तैनात कराना अनिवार्य है। जिससे खेलते समय बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कत होने पर उनका उपचार किया जा सके पर अपनी जिम्मेदारी को निभाना उचित नहीं समझा।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें