चुनाव लडऩे से पहले सांठगांठ व झूठ बोलकर नेताजी ने ली एनओसी, अफसरों ने निरस्त करने लिखी चिट्ठी
चुनाव लडऩे से पहले दस्तावेजों में हेरफेर, निर्वाचन अधिकारी के पाले में गेंद
शाहडोल
Published: June 04, 2022 09:41:21 pm
गुमराह और गठजोड़ कर भाजपा नेता ने बनवा ली एनओसी, अब विभाग ने निरस्त करने लिखा पत्र
- एक जगह से नहीं मिली एनओसी तो दूसरी जगह आवेदन कर ले लिया था प्रमाण पत्र
शहडोल. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बिजली विभाग से एनओसी लेने के लिए एक भाजपा नेता बकाया राशि जमा नहीं की बल्कि दूसरे डीसी में जाकर अधिकारियों को झूठी जानकारी देते हुए दस्तावेज तैयार करवा लिए। इसके लिए एनओसी भी ले ली। बाद में बिजली कंपनी के अधिकारियों को भनक लगते ही अनुविभागीय निर्वाचन अधिकारी को एनओसी निरस्त करने पत्र जारी किया है। अधिकारियों ने पत्र लिखते हुए कहा है कि सातिका प्रसाद तिवारी पिता ददनराम तिवारी व धीरज तिवारी पिता सातिका तिवारी एवं सावित्री तिवारी पति सातिका तिवारी तीनों निवासी ग्राम पंचायत गिरुई खुर्द जनपद जयसिंहनगर ने विद्युत वितरण कंपनी ब्योहारी यूजी में अधूरी जानकारी देकर चुनाव के लिए एनओसी ले ली है। जबकी तीनों आवेदक एक ही परिवार से पति, पत्नी और पुत्र हैं। जिनके नाम पर जयङ्क्षसहनगर विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत ग्राम पतेरिया टोला में के्रशर संचालित है। अधिकारियों ने बताया कि रेकार्ड में बिजली बिल भुगतान 3 लाख 14 हजार 244 रुपए बकाया है । ये अलग-अलग पद के लिए चुनाव लडऩे के लिए दावेदारी कर रहे हैं। इसमें सातिका तिवारी पंच पद के लिए, सावित्री जिपं सदस्य के लिए एनओसी के लिए आवेदन किया था। जिनको बिजली एनओसी के लिए जयसिंहनगर विद्युत वितरण कंपनी ने मना कर दिया था। ब्योहारी में पुस्तैनी जमीन होने के कारण विद्युत वितरण कंपनी को झूठी जानकारी देते हुए एनओसी ले ली थी। जिसे निरस्त करने विभाग ने निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है।
के्रशर से उतार ले आए थे ट्रांसफार्मर
भाजपा नेता सातिका प्रसाद तिवारी के जयङ्क्षसहनगर स्थित ग्राम पतेरिया टोला में संचालित के्रशर का बिजली भुगतान न होने पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बीते माह ट्रांसफर्मर उतार कर ले आया था। जिसका भुगतान अभी तक भाजपा नेता ने जमा नहीं किया था। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव लडऩे के लिए जयसिंहनगर विद्युत वितरण कंपनी ने एनओसी देने से मना किया तो ब्योहरी से अधिकारियों को गुमराह कर एनओसी प्राप्त कर लिया था। राजनीतिक रसूख के चलते अधिकारियों ने भी फाइल बढ़ा दी थी।

अनाज, इलाज का लालच में लगाया अंगूठा, बन गए साइबर ठग
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
