scriptरिश्वत लेने का नया फार्मूला नहीं आया काम, शिकायत मिलते ही निलंबन की कार्रवाई | New formula for taking bribe did not work, suspension action as soon a | Patrika News

रिश्वत लेने का नया फार्मूला नहीं आया काम, शिकायत मिलते ही निलंबन की कार्रवाई

locationशाहडोलPublished: May 28, 2022 12:25:50 pm

Submitted by:

shubham singh

कर्मचारी हर महीने लेता था 1500 रुपए

शहडोल. शराब का अवैध कारोबार करने वालों को विभागीय अधिकारी कर्मचारी ही सह दे रहे हैं। जिसके चलते यह कारोबार बड़ी तेजी से फल-फूल रहा है। ऐसे ही मामले में आबकारी उपनिरीक्षक की शराब कारोबारी से गठजोड़ उजागर होने पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने संबंधित उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को मोबाइल पर शिकायत मिली थी। जिसमें इस आशय का उल्लेख था कि नौरोजाबाद एव मानपुर में पदस्थ आबकारी उपनिरीक्षक विजय कुमार सिंह धमोखर बैरियर के पास अवैध रूप से शराब बेचने वाले अशोक यादव से 1000 एवं 1500 रुपए प्रतिमाह मोबाइल पर लेते थे। शराब कारोबारी के साथ आबकारी उपनिरीक्षक की गठजोड़ की वजह से शराब कारोबारी धड़ल्ले से क्षेत्र में शराब का कारोबार कर रहा है। शिकायत में इस आशय का भी उल्लेख किया गया था कि संबंधित का खाता चेक कराया जाए। जिससे अन्य शराब कारोबारियों से पैसे लेने का भी खुलासा हो सकता है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने विजय सिंह आबकारी उपनिरीक्षक वृत नौरोजाबाद एवं मानपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत उमरिया नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें निम्नानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। इन दिनों रिश्वत लेने के नए-नए तरीके अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा अपनाया जाता है, ऑफिस के पास चाय पान की दुकानों के माध्यम से रिश्वत लेेने का खेल जारी है। लगातार कार्रवाई के बाद भी रिश्वत लेने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आबकारी विभाग के कर्मचारी ने तो अपने डिजिटल पेमेंट अकाउण्ट में पैसे लेने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने निलंबन की कार्रवाई की है।

ट्रेंडिंग वीडियो