scriptयहां चल रहा है न्यू गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट | Patrika News

यहां चल रहा है न्यू गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट

locationशाहडोलPublished: Jan 02, 2018 04:12:46 pm

Submitted by:

Shahdol online

कई टीम ले रही हैं हिस्सा

New Gold Cup Football Tournament is Here

New Gold Cup Football Tournament is Here

शहडोल- अपने देश में क्रिकेट का क्रेज तो है ही लेकिन इस समय फुटबॉल का भी क्रेज देखने को मिल रहा है। आदिवासी अंचल शहडोल के समीपी ग्राम पड़मनिया कला में न्यू गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट चल रहा है। ये टूर्नामेंट पड़मनिया कला के खेल मैदान में चल रहा है। जहां संभाग के कई जगहों से टीम हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का शुभारंभ 31 दिसंबर को हो चुका है। जो 7 जनवरी तक चलेगा। ये टूर्नामेंट प्रगति युवा विकास समिति पड़मनिया खुर्द और रॉयल युवा फुटबॉल पड़मनिया कला के द्वारा कराया जा रहा है।
हो चुका है टूर्नामेंट का शुभारंभ
टूर्नामेंट का शुभारंभ 31 दिसंबर आतिशबाजी के साथ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सबदर बोहरा जो समाजसेवी और प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं, अध्यक्षता सोहागपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील शर्मा ने की, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य गोगली बैगा, पड़मनिया खुर्द के सरपंच डोमारी बैगा निलेश निगम समाजसेवी एवं रामप्रसाद बैगा पूर्व सरपंच ,राजेश प्रताप सिंह समाजसेवी की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला धनपुरी और पड़मनिया कला के बीच खेला गया। कार्यक्रम में मंच संचालन युवा विकास समिति पड़मनिया खुर्द के अध्यक्ष अनिल साहू ने किया।
रॉयल युवा फुटबॉल क्लब है खास
रॉयल युवा फुटबॉल क्लब खास है क्योंकि इस क्लब में पूरे बैगा खिलाड़ी खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भी अधिकतर आदिवासी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य ही ये है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी खिलाडिय़ों को भी ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जाए।

ये टीम ले रही हैं हिस्सा
इस फुटबॉल टूर्नामेंट में टोटल 16 टीम हिस्सा ले रही हैं। संभाग के कई ग्रामीण जगहों की भी टीम इस टूर्नामेंट में अपना जौहर दिखाएंगी। टूर्नामेंट में धनपुरी, पाली, कोतमा, करकटी, विचारपुर, पंचगांव, सिरौंजा, खैरहा की टीम के अलावा भी संभाग कई टीम हिस्सा ले रही हैं।
पुरस्कार
इस टूर्नामेंट में जो भी टीम चैंपियन बनेगी उसे 5 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, इसके अलावा द्तिीय पुरस्कार ढाई हजार रुपए का रख गया है। इसक अलावा भी कई पुरस्कार दिए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो