शाहडोलPublished: Jan 01, 2023 12:49:11 pm
Ramashankar mishra
मेडिकल कॉलेज में खुलेगा नशामुक्ति केन्द्र, शुरू होगा ब्लड बैंक
शहडोल. वर्ष 2023 चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि पूर्ण रहेगा। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकीय सुविधाओं में विस्तार के साथ ही शैक्षणिक गतिविधियों में बढ़ोत्तरी को लेकर भी प्रयास होंगे। यहां नशामुक्ति केन्द्र की स्थापना के लिए भी शासन स्तर से प्रस्ताव मांगा गया था। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि उनके पास मनोरोग विशेषज्ञ के साथ ही अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है। प्रबंधन इस दिशा में प्रयासरत है कि नशामुक्ति केन्द्र की स्थापना को लेकर स्वीकृति मिल जाए। इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं व स्टाफ के लिए खेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर भी प्रयास हो रहे हैं। वर्ष 2023 में खेल सुविधाओं का विस्तार संभव हो पाएगा।
जनवरी में होगा काम
डीन डॉ मिलिन्द शिरालकर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक प्रारंभ करने को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अपने स्तर पर हमने पूरी तैयारी कर ली है। ब्लड बैंक के लिए भोपाल स्तर से कान्ट्रैक्टर हो गया है। उपकरण व अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है। ऐसी संभावना है कि जनवरी माह से ब्लड बैंक को लेकर कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसके अलावा जो विकास कार्य अधूरे हैं उन्हे भी पूरा करने के प्रयास 2023 में होंगे।
एनएबीएच की अनुमति से बढ़ेंगी सुविधाएं
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन एनएबीएच की अनुमति को लेकर प्रयासरत है। इसकी अनुमति मिलने से मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं में और भी विस्तार होगा। इसके लिए पूर्व में लगभग 650 बिन्दुओं पर टीम ने परीक्षण किया था। जिसमें से लगभग 140 कमियां सामने आई थी। जिनमें से ज्यादातर कमियों को सुधार कर लिया गया है। जिसके बाद यह उम्मीद है कि वर्ष 2023 में एनएबीएच की अनुमति मिल जाएगी।
पांचवें बैच व पीजी कोर्स के लिए प्रयास
वर्ष 2023 में पांचवें बैच की स्वीकृति के लिए आवश्यक तैयारियां की जाएंगी। इसके साथ ही पीजी कोर्स के लिए भी प्रबंधन आवेदन करेगा। यदि पीजी कोर्स की स्वीकृति मिल गई तो अगले सत्र से पीजी कोर्स भी मेडिकल कॉलेज में प्रारंभ होंगे। डीन डॉ मिलिन्द शिरालकर ने बताया कि मरीजों के अटेंडर के लिए शेड निर्माण की कार्ययोजना है। जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। सोनोग्राफी व एक्स-रे के लिए रेडियोलॉजिस्ट के साथ ही विशेषज्ञों की कमी है। वर्ष 2023 में वह कमी भी दूर होने की संभावना है।
खेल सुविधाओं का होगा विस्तार
मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के साथ स्टॉफ के लिए खेल सुविधाओं के विस्तार की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। बैडमिंटन, बॉस्केटबाल के लिए स्वशासी समिति से स्वीकृति मिल गई है। इसके अलावा जिम को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी उपकरण उपलब्ध है। जल्द ही छात्र-छात्राओं व स्टॉफ के लिए जिम सुविधा उपलब्ध होगी।