scriptजहां सबसे अधिक वोट मिले वहां भी विकास को तरसे | no devlopment in top 5 booth in voting | Patrika News

जहां सबसे अधिक वोट मिले वहां भी विकास को तरसे

locationशाहडोलPublished: Sep 02, 2018 10:42:31 pm

Submitted by:

shivmangal singh

जहां से भाजपा और कांग्रेस को मिले थे टॉप फाइव वोट, वहीं की हालात दयनीय

shahdol

जहां सबसे अधिक वोट मिले वहां भी विकास को तरसे

शहडोल। भाजपा और कांग्रेस को जिन क्षेत्रों से सर्वाधिक वोट मिले थे, वहां के हालात भी बेहद खराब हैं। कहीं पेयजल बड़ा मुद्दा है तो कहीं पर आवागमन की समस्या है। पत्रिका टीम की एनालिसिस रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। भाजपा को सर्वाधित वोट जैतपुर विधानसभा में मिले थे। उधर कांग्रेस को सर्वाधित वोट ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में मिले थे। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कई बुनियादी समस्याएं जस की तस हैं। पांच साल बीतने के बाद भी कोई प्रभावी विकास नजर नहीं आ रहा है। ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में पलायन और पेयजल बड़ा मुद्दा है, जबकि जैतपुर विधानसभा क्षेत्र में आवागमन की समस्या है। ब्यौहारी के कई गांवों में गर्मी के दिनों में हालात काफी खराब होते हैं। यहां पेयजल के लिए लोगों को कई किमी का सफर तय करना पड़ता है। नदिया और तालाब सूख जाते हैं। लोगों को पानी के लिए झिरिया और गड्ढो पर निर्भर रहना पड़ता है। पूर्व में विधायक ने मुद्दे को उठाया भी था लेकिन कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। उधर जैतपुर विधानसभा के कुछ हिस्सों में सड़क खराब हैं। हाल ही में सीएम को भी बदहाल सड़क से होकर केशवाही पहुंचना पड़ा था। केशवाही से कई गांवों के मार्ग की सड़क खराब हैं। कई सड़कें ऐसी हैं, जिन्हे दोबारा बनवाने की जरूरत है लेकिन गढ्डे भरा जा रहा है।
ये हैं भाजपा और कांग्रेस के टॉप फाइव बूथ
भाजपा को सर्वाधित वोट जैतपुर विधानसभा में मिले थे। उधर कांग्रेस को सर्वाधित वोट ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में मिले थे। जैतपुर के बूथ क्रमांक 196 में 616, बूथ क्रमांक 159 में 594, बूथ क्रमांक 224 में 589, बूथ क्रमांक 248 में 578 वोट मिले थे। अधिकांश एरिया खाड़ा, चकोडिय़ा और धनौरा केशवाही के हैं। इसी तरह कांग्रेस को टॉप फाइव वोट ब्यौहारी में मिले थे। बूथ क्रमांक 254 में 779, बूथ क्रमांक 114 में 649, बूथ क्रमांक 26 में 635 और बूथ क्रमांक 109 में 571 वोट मिले थे । ये बूथ ब्यौहारी के चंदौरा, बनसुकली सहित अंदरूनी गांवों के हैं, लेकिन क्षेत्रों के हालात भी खराब हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो