शाहडोल

अमानक चावल का मिलरों ने शुरू किया उठाव

बीआरएल चावल का 49 हजार अपग्रेड कर किया जमा

शाहडोलNov 07, 2020 / 12:09 pm

amaresh singh

अमानक चावल का मिलरों ने शुरू किया उठाव

शहडोल। नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा अमानक चावलों का उठाव करने संबंधी नोटिस मिलने के बाद अब मिलर अमानक चावल का उठाव करना शुरू कर दिए हैं। मिलरों ने अभी 29 हजार क्विंटल अमानक चावल में से 1744 क्विंटल चावल का उठाव कर लिया है जबकि 1171 क्विंटल चावल को अपग्रेड कर उसे गोदामों में जमा करवा दिया है। इसमें गुडडू सरावगी राईस मिलर ने 360 क्विंटल का उठाव कर 177 क्ंिवटल अमानक चावल को अगप्रेड कर उसे जमा करवा दिया है। नूरजहां राईस मिलर ने 999 क्विंटल अमानक चावल का उठाव करके 993 क्विंटल चावल को अपग्रेड कर उसे जमा करवा दिया है। बाकी मिलरों ने अभी चावल का उठाव तक शुरू नहीं किया है। इसमेंं से जिन मिलरों ने चावल का उठाव शुरू नहीं किया है, उसमें से मदनी राईस मिलर, प्रयागराज राईस मिलर, तिरूपति एग्रो प्रोडक्टस, मुख्तार राईस मिलर, हदीश राईस मिलर, विराट इण्डस्ट्रीज, श्री महाकॉल सारटेक्स, इंडियन राईस मिलर एवं श्री लक्ष्मी राईस मिलर शामिल हैं।


बीआरएल चावल का उठाव लक्ष्य के करीब पहुंचा
वहीं बीआरएल चावल का मिलरों द्वारा उठाव लक्ष्य के करीब पहुंच गया है। जिले में 55 हजार क्विंटल चावल का उठाव करना है। इसमें से मिलरों ने 52 हजार 269 क्विंटल चावल का उठाव करके 49 हजार 891 क्विंटल चावल को अपग्रेड कर उसे गोदामों में जमा करवा दिया है। इसमें प्रयागराज राईस मिलर्स ने 4246 क्विंटल का उठाव करके 4231 क्विंटल चावल को अपग्रेड कर उसे गोदामों में जमा करवा दिया है। तिरूपति राईस मिलर ने 5540 क्विंटल में से 4559 क्विंटल का उठाव करके 4229 क्विंटल चावल को अपग्रेड कर उसे गोदामों में जमा करवा दिया है। सर्वोदय राईस मिलर ने 14614 क्विंटल में से 13780 क्विंटल का उठाव करके 12045 क्विंटल चावल को अपग्रेड कर उसे गोदामों में जमा करवा दिया है।

Home / Shahdol / अमानक चावल का मिलरों ने शुरू किया उठाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.