scriptदस दिन में कोरोना से एक भी मौत नहीं, रिकवरी रेट 97 फीसदी पहुंचा | Not a single death from corona in ten days | Patrika News

दस दिन में कोरोना से एक भी मौत नहीं, रिकवरी रेट 97 फीसदी पहुंचा

locationशाहडोलPublished: Jan 23, 2021 11:36:36 am

Submitted by:

amaresh singh

नया स्ट्रेन का खतरा नहीं

Not a single death from corona in ten days

दस दिन में कोरोना से एक भी मौत नहीं, रिकवरी रेट 97 फीसदी पहुंचा

शहडोल. कोरोना के खिलाफ जंग में अच्छी खबर है। लगातार मरीज स्वस्थ्य हो रहे हैं। अच्छी बात यह है कि पिछले दस दिन में एक भी मरीजोंं की मौत कोरोना से नहीं हुई है। जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार कम हो रहा है। इसी के साथ कोरोना का रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है। जनवरी माह में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 97 प्रतिशत हो गया है। जिले में दिसंबर माह में कोरोना का रिकवरी रेट 96.13 प्रतिशत रहा। दिसंबर माह में 145 मरीज मिले जबकि 162 मरीज डिस्चार्ज हुए थे। इसके बाद लगातार अब सुधार आ रहा है। कम मरीज मिल रहे हैं। स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की भी संख्या ज्यादा है।


नवंबर में 96.03 प्रतिशत रिकवरी, नया स्ट्रेन का खतरा नहीं
जिले में नवंबर माह में कोरोना का रिकवरी रेट 96.03 प्रतिशत था जो जनवरी माह में बढ़कर 96.93 प्रतिशत हो गया है। यानि जिले में कोरोना के रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। नवंबर माह में कोरोना के 187 मरीज मिले थे जबकि 173 मरीज डिस्चार्ज हुए थे। वहीं जिले में अब तक कोरोना स्ट्रेन का कोई मरीज नहीं मिला है। एक संदिग्ध व्यक्ति मिला था जिसका सैंपल लेकर जांच कराया गया जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली है।


आइसीयू में अभी एक भी मौत नहीं
डॉक्टरों के अनुसार, अब सिर्फ गंभीर मरीज आ रहे हैं। जिन्हे वेंटिलेटर और आइसीयू में रखना पड़ रहा है लेकिन बेहतर बात यह है कि मरीजों की मौत का आंकड़ा घटता जा रहा है। पिछले दस दिन में आइइसीयू में मौत एक भी नहीं हुई है। इसी तरह गंभीर मरीज भी स्वस्थ हो रहे हंै।
2894 हुए स्वस्थ्य
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में आज 285 सैंपल लिए गए तथा आज दिनांक को 247 सैंपल टेस्ट किए गए जिसमें 244 सेंपल निगेटिव पाए गए तथा 01 सैंपल पॉजिटिव पाया गया तथा 02 सैंपल रिजेक्ट किया गया। आज तक 69289 व्यक्तियों का अभी तक सैंपल लिया गया। अभी तक 2974 पॉजिटिव केस मिले है। आज 02 मरीज ठीक हुए तथा अभी तक 2894 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो गए। आज तक आर.ए.टी. टेस्ट 34178 हुए है। अभी 50 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिले, जिसमें 13 मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में तथा कोविड केयर में एडमिट है तथा उनका उपचार किया जा रहा है एवं 37 एक्टिव मरीज होम आइसोलेशन रहकर चिकित्सकीय सलाह के आधार पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। डॉक्टरों के अनुसार, अब कम मरीज आने की वजह से हर मरीज पर ज्यादा फोकस कर पा रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो