scriptअब माननीयों को जाना होगा बूथ | Now honorable will have to go to the booth | Patrika News

अब माननीयों को जाना होगा बूथ

locationशाहडोलPublished: Aug 17, 2019 08:47:16 pm

Submitted by:

lavkush tiwari

हारे और कम बोट मिलने वाले बूथों में जाएंगे विधायक

Now honorable will have to go to the booth

Now honorable will have to go to the booth

शहडोल. जिले में भाजपा को लगभग एक लाख प्राथमिक सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य प्रदेश संगठन द्वारा दिया गया है। जिले में अब तक लगभग 83 हजार 710 प्राथमिक सदस्य जिले के १२ मण्डलों और सभी मोर्चा प्रभारियों ने बनाए हैं। अब भाजपा हाई कमान ने 17 अगस्त से 20 अगस्त तक जिले के तीनों विधायकों को बीते दिनों हुए संसदीय चुनाव और विधानसभा चुनाव में कम प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में प्राथमिक सदस्य बनाए जाने का फरमान जारी किया है। इसके तहत जिले के तीनों विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को प्राथमिक सदस्यता अधिक से अधिक दिलाएंगे। अब तक विधायकों को सदस्यता अभियान के लिए कोई ऐसी जवाबदारी नहीं दी थी, लेकिन अब विधायकों को २० अगस्त तक अधिक से अधिक सदस्य बनाने होंगे। इसके लिए जिले के तीनों विधायकों ने जिले के सदस्यता प्रभारियों को तीन दिन का ब्यौरा भेजा है, जहां वह मौके पर जाकर लोगों को प्राथमिक सदस्यता दिलाएंगे।
विधायक बनाएंगे प्राथमिक सदस्य
जिन मतदान केन्द्रों में भाजपा को कम बोट मिले हैं, वहां विधायकों को प्राथमिक सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य प्रदेश संगठन द्वारा दिया गया है। जिले के तीनों विधायक २० अगस्त तक मतदान केन्द्रों में जाकर अधिक से अधिक लोगों को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाएंगे।
गिरधर प्रताप सिंह
जिला भाजपा सदस्यता सह प्रभारी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो