शाहडोल

अब किसी का मोहताज नहीं दिव्यांग एवनदास बैगा

कलेक्टर से स्कूटी विथ ट्रॉली पाकर एवनदास के आंखों में छलके खुशी के आंसू

शाहडोलOct 14, 2019 / 07:51 pm

lavkush tiwari

Now no one is enamored of Divyang Avandas Baigaअब किसी का मोहताज नहीं दिव्यांग एवनदास बैगा

शहडोल. कलेक्टर ललित दाहिमा ने ग्राम छाता के दिव्यांग एवन दास बैगा को स्कूटी विथ ट्राली दिलाकर उसके जीवन में खुशियां भर दी। दिव्यांग एवनदास बैगा ने स्कूटी विथ ट्राली पाकर कहा कि आज का दिन मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन है और अब मै किसी का मोहताज नही हूं। कलेक्टर ने मेरी नि:शक्तता देखकर मुझे स्कूटी विथ ट्रॉली दिलाई है। अब मेरे जीवन में नि:शक्तता के कारण आने वाली पेरशानियां कुछ हद तक सामाप्त हो गई हैं। एवन दास बैगा ने कलेक्टर के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हए कहा कि अब मैं स्कूटी विथ ट्राली में बैठकर कालेज जाउगां, अच्छी शिक्षा ग्रहण करूंगा और सरकारी अधिकारी बनूंगा। जिले के ग्राम छाता के दिव्यांग एवनदास बैगा 27 अगस्त को जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन देकर ट्राई साईकिल दिलाने की मांग की थी। नि:शक्त एवनदास बैगा की नि:शक्तता को देखकर कलेक्टर ने एवनदास बैगा को स्कूटी विथ ट्राली दिलाने की बात कही थी। सोमवार को कलेक्टर ने दिव्यांग एवनदास बैगा को ओरिएन्ट पेपर मिल के सौजन्य से लगभग 1 लाख 10 हजार रुपए की लागत से तैयार की गई स्कूटी विथ ट्राली प्रदाय की। इस मौके पर ओरिएन्ट पेपर मिल के सीइओ अजय गुप्ता एवं ओरिएन्ट पेपर मिल के जनसम्पर्क अधिकारी अजय शर्मा एवं दीपक खरे, प्रभारी उप संचालक संतोष चौधरी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.