विभागीय अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
शाहडोल
Published: April 30, 2022 05:33:15 pm
शहडोल. शासकीय स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को अब नि:शुल्क मूंग प्रदान की जाएगी। जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। स्कूलो में वितरण के लिए मंूग दाल भी आ गई है। साथ ही झोले भी उपलब्ध हो गए। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत स्कूली बच्चों को मूंग दाल उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए अलग-अलग विभागों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिले के ब्यौहारी, शहडोल और बुढ़ार गोदाम में जबलपुर से मूंग पहुंच गई है। जहां से जिले की अलग-अलग सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों तक मंूग को पहुंचाया जा रहा है।
बच्चों को मिलेगा संतुलित आहार
प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने संतुलित आहार मुहैया कराने के उद्देश्य से मूंग वितरण का निर्णय लिया गया है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत मंग का वितरण किया जाना है। मूंग में समुचित पोषण आहार होता है जिससे कुपोषण का अंत होगा और बच्चों को अन्य बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा।
जबलपुर से आई सामग्री
जिले की लगभग 1625 प्राथमिक और 497 माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को खड़ी मूंग थैले में भरकर वितरित किया जाना है। जिसके लिए सभी आवश्यक सामग्री मंगा ली गई है। मूंग व थैले जबलपुर से मंगाए गए हैं। जिसमें फिलहाल लगभग 3658 क्विंटल मूंग और 34800 थैले उपलब्ध करा दिए गए हैं। विपणन विभाग के तीन गोदामों में मूंग रखाई गई है। राशन दुकानों में मूंग पहुंचाई जा रही है।
प्राथ. को 10 व माध्य. को 15 किलो मूंग
बच्चों को कोरोना के दौरान घर-घर खाद्यान्न पहुंचाया गया था। इसके बाद भी वंचित दिनों के एवज में प्राथमिक स्कूल के बच्चों को 10 किलोग्राम की मूंग की थैली और माध्यमिक स्कूल के बच्चों को 15 किलोग्राम की थैली वितरित की जाएगी। बच्चों को मूंग का वितरण सोसायटी के माध्यम से कराया जाएगा।निर्धारित मात्रा में समय पर मूंग वितरण हो इसके लिए विभागों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के साथ विपणन विभाग, एमडीएम प्रभारी के साथ ही अन्य विभाग शामिल हैं।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें