कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
छात्रावास एवं आश्रमों का निरीक्षण करें नामांकित अधिकारी
शाहडोल
Published: April 04, 2022 10:32:07 pm
शहडोल. कलेक्टर वंदना वैद्य की उपस्थिति में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने जिले में विद्युत प्रदाय की स्थिति की समीक्षा की और कार्यपालन यंत्री एमपीईबी से जिले में खराब ट्रांसफार्मरों को दुरूस्त करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि भीषण की गर्मी के मद्देनजर सभी ट्रांसफार्मरों को सुधारा जाए। कार्यपालन यंत्री एमपीईबी ने कलेक्टर को अवगत कराया कि ट्रांसफार्मर सुधारने के लिए 50 प्रतिशत उपभोक्ता या 10 प्रतिशत बिजली बिल बकाया का भुगतान करने पर ही ट्रांसफार्मर सुधारा जा सकता है। जिस पर कलेक्टर ने सभी उपभोक्ताओं से कहा है कि ट्रांसफार्मर सुधार के लिए समय पर बिजली बिल का भुगतान किया जाए जिससे ट्रांसफार्मर खराब होने पर उन्हें शीघ्र दुरूस्त कराया जा सकें। बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी छात्रावासों एवं आश्रमों की व्यवस्थाओं में गुणात्मक सुधार के लिए जिले में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है और निर्देशित किया है कि नामांकित अधिकारी छात्रावासों एवं आश्रमों में जाकर वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लें, उपलब्ध व्यवस्थाओं, स्वास्थ्य परीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता का आंकलन, गीला एवं सुखा कचडा अलग-अलग डालने की व्यवस्था तथा छात्रावासों एवं आश्रमों में आने वाले आंगतुकों के लिए आंगतुक पंजी का संधारण भी कराएं। जिससे छात्रावासों एवं आश्रमों में गुणात्मक सुधार लाया जा सकें। कलेक्टर ने सभी छात्रावासों एवं आश्रमों में मौसमी बीमारी के प्राथमिक उपचार के लिए आवश्यक दवाईयों जैसे बुखार, खांसी, सर्दी आयरन की गोलियां, ओआरएस, कृमि नाशक गोलियां आदि रखवाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को देते हुए कहा कि सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग से समन्वय स्थापित कर व्यवस्था की जाए और दवाईयोंं के सेवन के संबंध में छात्रावास एवं आश्रमों के अधीक्षकों को प्रशिक्षित भी किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने ऑगनवाडी केन्द्रों एवं स्कूलों में प्रदाय किये जाने वाले खाद्यान्न के संबंध में समीक्षा करते हुए कहा कि गूगल पोर्टल एप पर शासन द्वारा समस्त जानकारियां प्रदर्शित की गई है। ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं, नोडल शिक्षकों को इसके लिए प्रशिक्षण दिलवाए जिससे खाद्यान्न की वस्तुस्थिति के बारे में जान सकें। बैठक में कलेक्टर ने अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि आवास प्लस योजना में प्रधानमंत्री आवास की जानकारी फीड कराएं ताकि पात्र एवं अपात्र आवेदनों की सूची का वाचन एवं दावे आपत्ति का निराकरण ग्राम पंचायत में होने वाली ग्राम सभाओं में कराएं और सूची पूर्ण रूप से पारदर्शी बनवाएं। ग्राम सभा के पूर्व मुनादी भी कराई जाए। कलेक्टर ने जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया कि एक सेल्समैन एक उचित मूल्य दुकान का संचालन करें। अतिरिक्त शेष दुकाने स्व सहायता समूह को दी जाए इसके लिए वह परियोजना अधिकारी आजीविका परियोजना से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करें। बैठक में कलेक्टर ने 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन और अधिक गति से कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त आयु के जिले के सभी बच्चों को वैक्सीनेशन का सुरक्षा कवच मिले ऐसा प्रयास किया जाए।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें