अब नेहरू नहीं मोदी जैकेट की बढ़ी डिमांड
शहर में ट्रेंड कर रहा है ये खास जैकेट

शहडोल- विंटर सीजन चल रहा है। और शहर में अलग-अलग तरह के कपड़ों की डिमांड है। इन दिनों शहर में लोगों के बीच इस खास तरह के जैकेट की खूब मांग है। और इसे बेचने वाले व्यापारी भी अब अलग-अलग अंदाज में बेच रहे हैं। शहर ही नहीं अब तो इसे गांव-गांव में भी व्यापारी पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। और लोग भी इस फैशन को अपना रहे हैं।
शहर में इन दिनों यूथ से लेकर ज्यादा उम्र तक के लोगों के बीच भी इस जैकेट की खूब डिमांड है। आधे आस्तीन की इस जैकेट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। कभी नेहरू जैकेट के नाम से बिकने वाले ये जैकेट अब मोदी जैकेट के नाम से बिकने लगे हैं।
नेहरू नहीं मोदी जैकेट की बढ़ी डिमांड
शहर में नेहरू नहीं मोदी जैकेट की डिमांड बढ़ गई है। दरअसल जो जैकेट मार्केट में बेचे जा रहे हैं। और जिसे पहले व्यापारी नेहरू जैकेट के नाम से बेचते थे। अब वही जैकेट मोदी जैकेट के नाम से बिकने लगे हैं। जैकेट में कोई ज्यादा फर्क नहीं है। लेकिन ज्यादातर व्यापारी जब इसे कस्टमर को दिखाते हैं तो उसे मोदी जैकेट के नाम से ही दिखाते हैं। और लोग भी इस जैकेट को हाथों हाथ ले रहे हैं।
ट्रेंड कर रहा ये खास तरह का जैकेट
हर वर्ग के बीच ये जैकेट ट्रेंड कर रहा है। इस तरह के जैकेट अलग-अलग रंग में आ रहे हैं। लोग भी इसे बहुत पसंद कर रहे हैं। युवा वर्ग तो इस जैकेट को पसंद कर ही रहा है। साथ ही ज्यादा उम्र के लोग भी इस जैकेट को पहन रहे हैं। शहर के लोग तो इस जैकेट को पहन ही रहे हैं। गांव के लोगों के बीच भी इस जैकेट की खूब डिमांड है। इस जैकेट को किसी भी शर्ट के साथ ऊपर से पहना जा सकता है। ये जैकेट कई कलर में आने लगे हैं। तो आप इसे शर्ट के साथ मैचिंग लगाकर भी पहन सकते हैं। कम विंटर सीजन के लिए ये जैकेट बहुत खास होता है। आजकल ज्यादातर अकेजन में इसी तरह के जैकेट देखने को मिल रहे हैं। प्रोफेशनल जगहों पर भी इस तरह के जैकेट की डिमांड है।
इसलिए है ये जैकेट खास
ये जैकेट इसलिए भी खास है क्योंकि ये हर तरह के दाम में मिल रहा है। मतलब अगर लो बजट में जैकेट चाहिए तो वो भी मिल जाएगा। और अगर ब्रांडेड जैकेट चाहिए तो वो भी मिल जाएगा। और यही
कारण है की इस तरह के जैकेट अब हर किसी के पास देखे जा सकते हैं ।
बेचने का अंदाज भी निराला
इस जैकेट को बेचने वालों का अंदाज भी निराला है। वैसे तो कई बड़ी दुकानों में ये मिल ही जाता है। लोकल से लेकर ब्रांडेड जैकेट तक मिल जाता है। लेकिन इस बार इस जैकेट को बेचने के लिए व्यापारी भी अलग-अलग अंदाज में बेच रहे हैं। ज्यादातर व्यापारी इसे मोदी जैकेट के नाम से बेच रहे हैं। उनका कहना है की मोदी जैकेट के नाम से ग्राहक इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। गली-गली घूमकर, घर-घर जाकर इस
जैकेट को बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं गांव में तो इस जैकेट को एक अलग ही अंदाज में बेचा जा रहा है। बाइक में गाना लगाकर गांव-गांव घूमकर इस जैकेट को लोग ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं। और लोग भी इस जैकेट को पसंद कर रहे हैं। क्योंकि ये जैकेट हंै खास
अब पाइए अपने शहर ( Shahdol News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज