शाहडोल

अब इन्हे मतदाताओं के बीच जगानी होगी अलख

चुनावी पाठशाला गठन के साथ मतदान स्थल पर समस्त व्यवस्था कराने के निर्देश

शाहडोलSep 23, 2018 / 12:09 pm

Ramashankar mishra

Now they will have to wake up among voters

शहडोल। शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी अब शैक्षणिक गतिविधियां छोंड़कर मतदाताओं के बीच मतदान की अलख जगाएंगे। शनिवार को सोहागपुर व बुढ़ार ब्लाक में विधानसभा निर्वाचन २०१८ को लेकर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीईओ, बीआरसी, शंकुल प्राचार्य व बीएलओ को इस आशय के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें मतदाता जागरुकता अभियान को सफल बनाने के हर संभव प्रयास की बात कही गई है। नोडल अधिकारी स्वीप प्लान एस.कृष्ण चैतन्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल ने स्वीप प्लान की गतिविधियों के अंतर्गत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरुक करने तथा अनिवार्य मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा हैं। इसके अलावा चुनाव पाठशाल के गठन, मतदान दिवस में पोलिंग बूथ तक नि:शक्तजन मतदाताओं को लाने, रैम्प निर्माण कराए जाने, ट्राइसिकिल की व्यवस्था एवं इनमें आने वाले व्यय की व्यवस्था के संबंध में बताया गया तथा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक गांव में कम से कम एक सार्वजलिक स्थल के भवन पर मतदान के दिनांक का उल्लेख करते हुए मतदान अवश्य करने संबंधी दीवाल लेखन का कार्य बीएलओ को करने के लिए कहा गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सार्वजनिक स्थलों गणेश व दुर्गा पण्डालों में आयोजकों के माध्यम से मतदाता जागरुकता संबंधी बैनर पोस्टर लगाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी बीईओ, बीआरसी, बीएलओ व शंकुल प्राचार्यों को स्वीप प्लान की गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए हैं।
व्हीव्हीपैट से बढ़ेगी विश्वसनीयता
नोडल अधिकारी स्वीप प्लान ने बताया उपास्थित सभी प्रशिक्षणार्थी को वीव्ही पैट की जानकारी देते हुए कहा कि वीव्ही पैट के उपयोग से निर्वाचन प्रक्रिया में विश्वसनीयता बढ़ेगी। अपने क्षेत्रो में मतदाता जागरूकता अभियान में मतदाता को यह अवश्य बताएं कि वीव्ही पैट के उपयोग से निर्वाचन पारदर्शी होगा। प्रशिक्षण में उमेश धुर्वे जिला शिक्षा अधिकारी, उपसंचालक पंचायत एवं समजसेवा, मदन त्रिपाठी डीपीसी परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास सोहागपुर विकास खण्ड के सभी प्रचार्य उपस्थित थे।

Home / Shahdol / अब इन्हे मतदाताओं के बीच जगानी होगी अलख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.