scriptविश्वविद्यालय में संचालित हो एनएसएस इकाई, आयोजित कराएं खेल प्रतियोगिताएं | NSS unit should be operated in the university, organize sports competi | Patrika News

विश्वविद्यालय में संचालित हो एनएसएस इकाई, आयोजित कराएं खेल प्रतियोगिताएं

locationशाहडोलPublished: Jan 11, 2022 12:37:34 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

अभाविप ने समस्याओं के समाधान के लिए कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

विश्वविद्यालय में संचालित हो एनएसएस इकाई, आयोजित कराएं खेल प्रतियोगिताएं

विश्वविद्यालय में संचालित हो एनएसएस इकाई, आयोजित कराएं खेल प्रतियोगिताएं

शहडोल. पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में एनएसएस इकाई संचालित करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कुल सचिव को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें अवगत कराया गया है कि विश्वविद्यालय बने चार वर्ष हो चुके हैं आज भी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा से संचालित हो रही है। जबकि विश्वविद्यालय में 10000 से ऊपर छात्र संख्या है जो कि एनएसएस इकाई बनाने के लिए उपयुक्त है। छात्र संगठन द्वारा मांग की गई है कि सभी एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ न्याय करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई विश्वविद्यालय से संचालित करने समुचित प्रयास किया जाए। साथ ही विवि द्वारा स्नातकोत्तर प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा की समयसारिणी जारी की गई है। जिसमें परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से निर्धारित किया गया है। यह ठंड का मौसम है ट्रेन द्वारा अनूपपुर व उमरिया क्षेत्र से अत्यधिक छात्र विश्वविद्यालय में आते हैं। उनके लिए कोई भी ट्रेन ठंड में इतनी सुबह से शहडोल नहीं पहुंचा पाती है। ऐसे में वह छात्र परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। छात्रों के स्वास्थ्य व ट्रेन के समय को ध्यान में रखकर परीक्षा का समय 9 बजे की जगह दोपहर 12 बजे से किया जाए। विश्वविद्यालय में खेल शिक्षा के लिए बेहतर कोर्स संचालित हैं। कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय में खेल प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएं। अभाविप द्वारा ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि विश्वविद्यालय परिसर में लगातार बाहरी तत्वों का जमावडा लगा रहता है। ऐसे लोग जो विश्वविद्यालय में अध्ययन नहीं कर रहे फिर भी लगातार छात्रों के बीच पढाई का माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं विश्वविद्यालय उन्हें रोकने उचित प्रयास करे। ज्ञापन सौंपते समय अभाविप के सौरभ द्विवेदी, डॉक्टर सिंह मार्को, शिवम वर्मा, आकाश कुशवाहा, हिमांशु पांडे, मनीष तिवारी, सुबोधिनी शुक्ला, ईशा गुप्ता, श्रुति तिवारी, दीपिका वर्मा, पुष्पराज सिंह मार्को, अनुज तिवारी, सौरभ गुप्ता, वात्सल जयसवाल, अभिषेक यादव, आलेख श्रीवास्तव, विकास गुप्ता, प्रियांशु त्रिपाठी, अमित यादव, जितेंद्र सिंह, आकाश कोरी, सनम खान, सौरभ उरमालिया, पवन यादव, शुभम भट्ट, देवराज पटेल, सुजीत, ऋषभ सोनी उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो