scriptसैंपलों की संख्या बढ़ी, कोरोना मरीजों की संख्या घटी | Number of samples increased | Patrika News

सैंपलों की संख्या बढ़ी, कोरोना मरीजों की संख्या घटी

locationशाहडोलPublished: Oct 15, 2020 12:23:54 pm

Submitted by:

amaresh singh

हर दिन औसत रूप से 23 कोरोना के मरीज मिल रहे

Number of samples increased

सैंपलों की संख्या बढ़ी, कोरोना मरीजों की संख्या घटी

शहडोल। जिले में सैंपलों की संख्या बढ़ गई है लेकिन कोरोना मरीजों की संख्या घट गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मरीजों के प्रथम संपर्क को लगातार ट्रेस कर उनका सैंपल लेकर जांच किए जाने और उनके कोरोना संक्रमित मिलने पर उनको अस्पताल में भर्ती कर दिए जाने से कोरोना का संक्रमण जिले में कम हो गया है। सितंबर माह में जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा था वहीं अक्टूबर माह में कोरोना के संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगा है। अक्टूबर माह में हर दिन औसत रूप से कोरोना के 23 मरीज मिल रहे हैं जबकि इससे पहले सितंबर माह में औसत रूप से हर दिन 44 कोरोना के मरीज मिल रहे थे।


11 दिन में लिया 5519 सैंपल
अक्टूबर माह के 11 दिन में स्वास्थ्य विभाग ने 5519 सैंपल लेकर उसे जांच कराया तो 254 कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं सितंबर माह में 8834 सैंपल लेकर जांच कराया गया तो कोरोना के 1322 मरीज मिले थे। जिले में सबसे ज्यादा सितंबर माह मेंं कोरोना के मरीज मिले हैं। जिले में लॉकडाउन के दो माह में कोरोना के काफी कम मरीज मिले थे। जिले में अप्रैल माह में 172 सैंपलों की जांच कराई गई थी, जिसमें से कोरोना के मात्र 3 मरीज मिले थे। वहीं मई माह में स्वास्थ्य विभाग ने 230 सैंपलों की जांच करवाई थी,जिसमें कोरेाना के मात्र 8 मरीज मिले थे। इसी प्रकार जून माह में कुल 650 सैंपलों की जांच करवाई गई, जिसमें कोरोना के 11 मरीज, जुलाई माह में 3168 सैंपलों की जांच में 55 मरीज और अगस्त में 9939 सैंपलों की जांच में 535 कोरोना के मरीज मिले थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो