सोलर फेंसिंग, खंती व कटीली झााडिय़ों से हाथियों का मूवमेंट रोकने की तैयारी
शाहडोल
Updated: August 06, 2022 01:16:30 pm
शहडोल. बांधवगढ़ नेशनल पार्क में हाथियों के चार वर्ष से स्थायी रहवास व आस-पास के जिलों व जबलपुर, रीवा वृत्त में हाथियों के बढ़ते मूवमेंट को लेकर मानव-हाथी द्वंद की संभावना बढ़ गई है। जिसे देखते हुए हाथियों के प्रबंधन, स्वभाव को समझने व उनसे बचने के उपायों को जानने के लिए बांधवगढ़ नेशनल पार्क में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जेएस चौहान, डब्ल्यूडब्ल्यूआई के सांइटिस्ट डॉ पराग निगम, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, कनार्टक झारखण्ड एवं पश्चिम बंगाल के मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक, वाइल्ड लाइफ इंस्टीटूट देहरादून के विशेषज्ञ, एनजीओ के प्रतिनिधि, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, कान्हा टाईगर रिजर्व एवं संजय टाईगर रिजर्व तथा जबलपुर, शहडोल एवं रीवा वृत्त के क्षेत्र संचालक, मुख्य वन संरक्षक, वनमण्डलाधिकारी, परिक्षेत्र अधिकारी सहित अन्य विशेषज्ञों की टीम शामिल हुई।
कार्यशाला में विशेषज्ञों ने बताया कि प्रदेश के उत्तर पूर्वी जिलों में जंगली हाथियों का आगमन हो चुका है और उन्होंने यहां के जंगलों में अपना रहवास बना लिया है। इनकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इनके प्रबंधन के लिए आवश्यक है कि इनके स्वभाव व उनसे बचाव के संबंध में पार्क प्रबंधन के साथ ही हाथी प्रभावित क्षेत्रों के वन अमले को हो।
कार्यशाला में बांधवगढ़ नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टटर बीएस अन्नेगिरी के साथ ही संजय टाइगर रिजर्व व कान्हा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर व अधिकारियों ने हाथी के यहां पहुंचने से लेकर अब तक की गतिविधियों के साथ ही उन्होने अभी तक जो नुकसान किया, उन्हे रोकने किए गए प्रयासों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने भी अपनी बात रखी। उन्होने बताया कि मानव-हाथी द्वंद्व को रोकने के लिए सबसे पहले तो रहवास क्षेत्र में उनके मूवमेंट को रोकना है। हम सोलर फेंसिंग, हाथी अवरोधक खंती, कटीली झाडियों की मदद से रिहायसी क्षेत्रों की ओर मूवमेंट को रोक सकते हैं। इसके साथ ही लोगों को जागरुक करना सबसे ज्यादा आवश्यक है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें