scriptबीआरएल अपग्रेड़ चावल की भी क्वॉलिटी टेस्ट कराएं अधिकारी | Officials should also conduct quality test of BRL unregulated rice | Patrika News

बीआरएल अपग्रेड़ चावल की भी क्वॉलिटी टेस्ट कराएं अधिकारी

locationशाहडोलPublished: Oct 20, 2020 12:51:14 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

500 दिवस के ऊपर सभी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो का करें निराकरण समय-सीमा की बैठक में दिए गए निर्देश

बीआरएल अपग्रेड़ चावल की भी क्वॉलिटी टेस्ट कराएं अधिकारी

बीआरएल अपग्रेड़ चावल की भी क्वॉलिटी टेस्ट कराएं अधिकारी

शहडोल. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जायसवाल ने समय-सीमा की बैठक में निर्देश दिए कि अधिकारी बीआरएल अपग्रेड़ चावल की भी क्वॉलिटी टेस्ट कराएं। उद्यानिकी विभाग की समीक्षा करते हुए सहायक संचालक को निर्देशित किया कि नई नर्सरी का प्रस्ताव भिजवाएं, साथ ही उद्यानिकी में उन्नतशील खेती के लिए किसानो को सिंचाई आदि के साधन उपलब्ध कराएं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकार जिला पंचायत ने किसान कल्याण योजना की समीक्षा करते हुए सभी पात्र हितग्राहियों को केसीसी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। धान उर्पाजन एजेंसी डीएम नॉन को निर्देशित किया कि समर्थन मूल्य लंबित भुगतान सहकारी बैंक को तीन दिवस के अंदर करें। इसी प्रकार डीएम मारफेड को निर्देशित किया कि समर्थन मूल्य में खरीदे गये गेहॅू का भुगतान भी सहकारी बैंक को करें। उन्होने निर्देश दिए हैं कि दिव्यांगजनो के पोर्टल पर सभी जनपद पंचायत के सीईओं इस माह के अंत तक सभी दिव्यांग पेंशन धारियों एवं दिव्यांगजनो को यूडीआईडी जनरेट कराकर अपलोड करें। जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि कुछ स्थानो पर अतिक्रमण होने के कारण सामुदायिक स्वच्छता परिसर का कार्य प्रारंभ नही हो रहा है अत: स्थल मुआयना कर अतिक्रमण हटावाएं जाएं। वनाधिकार पट्टा प्रकरणो की समीक्षा के दौरान सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग ने बताया कि 720 प्रकरण मान्य हो चुके है और 1414 दावे अभी उपखण्ड स्तरीय समितियों के पास लंबित है इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकार जिला पंचायते ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि उप खण्ड स्तरीय समिति में लंबित प्रकरणो को जिला डीएलसी में भिजवायें। उन्होने कहा कि सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की कार्यालय प्रमुख अपने विभाग की लंबित प्रकरणो का तत्काल निराकरण करें तथा 500 दिवस के उपर सभी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणो को निराकरण कराएं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो